img-fluid

वरिष्‍ठ पत्रकार विनोद दुआ आईसीयू में भर्ती, हालत नाजूक

November 29, 2021

नई दिल्ली। वरिष्‍ठ पत्रकार विनोद दुआ (Senior Journalist Vinod Dua)की हालत गंभीर है। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती(admit to ICU) कराया गया है। उनकी बेटी मल्लिका दुआ(Daughter Mallika Dua) ने विनोद दुआ की हालत गंभीर होने की जानकारी दी है। मल्लिका दुआ(Mallika Dua) ने अपने इंटाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि उनके पिता की हालत गंभीर है, उनके लिए दुआ करें कि उन्हें कम से कम तकलीफ हो।


आज इस बीच उनके निधन की खबरें वायरल हो गईं, जिसका बेटी मल्लिका दुआ(Daughter Mallika Dua) ने खंडन करते हुए कहा कि ऐसी खबरें फैलाना गलत है। उन्होंने कहा कि वह पिता के स्वास्थ्य से जुड़ा हर अपडेट साझा करेंगी।
मल्लिका दुआ(Daughter Mallika Dua) ने लिखा- मेरे पिता काफी बीमार हैं और आईसीयू में हैं। उनकी सेहत अप्रैल के महीने से ही बिगड़ती जा रही है। उन्हें दर्द नहीं होना चाहिए। सब उन्हें बहुत प्यार करते हैं और मैं आप सबसे गुजारिश करती हूं कि दुआ करें कि उन्हें कम से कम तकलीफ हो।
इससे पहले कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी चिन्ना दुआ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तब चिन्ना दुआ की मौत हो गई थी।
67 साल के विनोद दुआ मीडिया में एक जाना पहचाना नाम हैं। विनोद दुआ ने दूरदर्शन के लिए भी काम किया है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद से ही विनोद दुआ की सेहत में लगातार गिरावट आती रही है।

Share:

खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 5 दिसम्बर से

Mon Nov 29 , 2021
खजुराहो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की मंशानुरूप ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ (nectar festival of freedom) के अवसर पर आयोजित खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho International Film Festival) की थीम देश भक्ति रखा गया है। पर्यटन, संस्कृति और जनसंपर्क प्रमुख सचिव श्री शिव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved