जबलपुर। हाजी इरशाद द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा गत दिवस कार्यवाई की गई। लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई यहीं तक काफी नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस हुई कार्रवाई पर प्रशासन की जहां एक तरफ तारीफ की वहीं दूसरी तरफ साफ चेतावनी दी कि किसी भी भू-माफिया को बख्सा नहीं जाएगा। जिसके बाद जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बकायदा वीडियो डालकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है। धीरे-धीरे हाजी इरशाद के साथ हामिद हसन के भी कच्चे-चिट्ठे खुलने लगे है। जिसमें की सबसे दिल्चस्प बात सामने आ रही है वह यह है कि जहां गत दिवस कुदवारी स्थित शासकीय जीमन पर प्रशासन द्वारा करोड़ों की अतिक्रमण भूमि मुक्त कराई गई है, इसी जमीन से जुड़ी लगभग 10 एकड़ जमीन का भी हाजी इरशाद ने फर्जी तरीके से क्रय-विक्रय कर दिया है। जिसमें उसका साथ हामिद हसन ने दिया।
क्या है मामला
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार खसरा नंबर 23 अमखेरा, कुदवारी में एक कॉलोनी के लिए लगभग 10 एकड़ जमीन शासन द्वारा प्रस्तावित की गई थी। बताया जा रहा है कि 2012 में हाजी इरशाद द्वारा अवैध तरीके से अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ सांठ-गांठ कर नामांतरण कराकर उसपर कब्जा कर उसका क्रय-विक्रय कर दिया गया है। उक्त भूमि का नक्शा देखने पर पता लग रहा है कि उस भूमि पर बकायदा प्लाटिंग की जा चुकी है।
सालों से चल रहा फर्जीवाड़े का खेल
हाजी मो. इरशाद खान शहर के बड़े भू-माफिया हामिद हुसैन का सबसे करीबी एवं रिश्तेदार है। हामिद हुसैन द्वारा अपनी काली कमाई का बड़ा हिस्सा हाजी मोहम्मद इरशाद खान को दिया गया है। इसमें करोड़ो रूपये का लेन देन खुद के नाम पर ना कर के हामिद हुसैन इसके नाम पर करता है व हाजी मोहम्मद इरशाद खान के द्वारा हामिद हुसैन के कहने पर शहर की बेशकीमती सरकारी जमीनो पर यह शासन प्रशासन के कुछ अधिकारीयों की मिलीभगत एवं अपने गुर्गो की मदद से उन जमीन पर कब्जा कर लेता है। इसी कड़ी मेंअमखेरा कुदवारी खसरा क्र 16,18, 21 की लगभग 10 एकड़ , कठोदा स्थिति 8 एकड़ भूमि एवं नेता कॉलोनी अधारताल मे स्थिति भूमि जो पहाड़ काट कर अवैध रूप से इसके द्वारा बसाई गई है, लगभग 50 एकड़ से ज्यादा जमीन को बेचा जा चुका है। व शासन को करोड़ो रूपये का चूना लगाया जा चुका है। इसकी अनेकों बार शिकायत हुई लेकिन अधिकारीयों से साठ-गाठ होने के चलते कारवाही नहीं हो पाती है।
आपके द्वारा यह मामला हमारे संज्ञान में लाया गया है। खसरा देखकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
नम: शिवाय अरजरिया, एसडीएम
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved