• img-fluid

    भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का बड़ा खुलासा, मेरा फिर से हो सकता है अपहरण

  • November 29, 2021

    डेस्क। भगोड़े हीरा कारोबारी (diamond merchant) मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने फिर से अपहरण होने की आशंका जताई है। मेहुल चोकसी ने कहा कि उसे डर है कि फिर से अपहरण (Kidnapping) किया जा सकता है। विशेष बातचीत में चोकसी ने कहा, “मेरा फिर से अपहरण कर गुयाना ले जाया जा सकता है, जहां अच्छी खासी भारतीयों की उपस्थिति है। वहां से गैरकानूनी और अवैध तरीके से भारत भेजने की प्रक्रिया की जा सकती है। चोकसी ने बताया कि वे खराब सेहत की वजह से फिलहाल एंटीगुआ (Antigua) में अपने घर पर है, लेकिन मुझे इसका एहसास है कि भारत ले जाने के लिए मेरा एक बार फिर से अपहरण किया जा सकता है।

    एएनआई से बातचीत में चोकसी ने कहा कि वो पिछले कुछ महीनों डरे और सहमे हैं। खराब स्वास्थ्य के कारण अपने घर से भी बाहर नहीं निकल पाते हैं। मेहुल चोकसी ने आरोप लगाया, “मेरे वकील एंटीगुआ और डोमिनिका दोनों मामले लड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस कांड से बरी होऊंगा, क्योंकि मैं एक एंटीगुआन नागरिक हूं, जिसे मेरी इच्छा के विरुद्ध एक अलग देश में अपहरण, अपहरण और मेरी इच्छा के विरुद्ध ले जाया गया था।”


    लड़ाई में मेरी जीत सुनिश्चित- चोकसी
    चोकसी ने कहा, “कुछ सरकारें मेरी उपस्थिति को सुरक्षित करने के लिए किस हद तक जाने को तैयार हैं, लेकिन मैं राष्ट्रमंडल देशों की कानूनी व्यवस्था में पूर्ण विश्वास रखता हूं और मुझे यकीन है कि अंत में मेरे साथ न्याय होगा।” बता दें कि इसी साल मई में मेहुल चोकसी अचानक से एंटीगुआ से लापता हो गया था। कुछ समय बाद उसे डोमिनिका में पकड़ा गया था। 

    पीएनबी घोटाले का आरोपी है चोकसी
    एंटीगुआ और बारबुडा में रहने वाले 61 वर्षीय भारतीय कारोबारी और गीतांजलि समूह के मालिक मेहुल चोकसी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वांटेड घोषित कर रखा है। एंटीगुआ भागने से पहले मेहुल चोकसी पर पीएनबी घोटाले में करीब 7,080 करोड़ की हेराफेरी करने का आरोप है। घोटाला सामने आने से ठीक एक महीना पहले चोकसी 4 जनवरी, 2018 को एंटीगुआ फरार हो गया था।

    Share:

    महाराष्‍ट्र में Omicron Variant से निपटने सरकार ने की तैयारी, टीका लगने के बाद भी लोग संक्रमित

    Mon Nov 29 , 2021
    मुंबई/ठाणे। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ कि नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) ने फिर लोगों को चिन्‍ता बढ़ा दी है। ओमिक्रॉन (Omicron Variant) को लेकर दुनिया भर में सतर्कता बरती जा रही है। वहीं ओमिक्रॉन (Omicron Variant) को लेकर भारत में अलर्ट जारी किया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved