• img-fluid

    Kanpur Test: भारत जीत से नौ विकेट दूर

    November 29, 2021

    कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium in Kanpur) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने चार रन पर एक विकेट गवां दिया है। रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग (02) को पगबाधा आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। हालांकि विल यंग अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लेना चाहते थे, लेकिन वक्त खत्म होने की वजह से ऐसा नहीं कर सके।

    इस तरह मैच में भारत मजबूत स्थिति में है। आखिरी दिन भारत को मैच जीतने के लिए 9 विकेट निकालने होंगे, जबकि न्यूजीलैंड को 280 रन बनाने होंगे। इससे पहले आज सुबह भारत ने 14 रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया था। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले सत्र में भारत ने 51 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर के 65 रन और रिद्धिमान साहा के नाबाद 61 रन की अहम अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 234 रन बनाकर घोषित कर दी। अय्यर और साहा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 32 और अक्षर पटेल ने नाबाद 28 रनों का अहम योगदान दिया।


    न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और काइल जैमीसन ने क्रमश: 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं एक विकेट एजाज पटेल के खाते में गया।

    भारत की पहली पारी
    मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे। डेब्यू मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में 105 रनों की शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा गिल (52) और रवींद्र जडेजा (50) ने अर्धशतक जड़े थे। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में टिम साउदी ने पांच, काइल जैमीसन ने 3 और एजाज पटेल ने दो विकेट लिया।

    न्यूजीलैंड की पहली पारी
    न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई थी। न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम ने सर्वाधिक 95 रन बनाए थे। लैथम के अलावा विल यंग ने 89 रन और काइल जैमीसन ने 23 रनों की पारी खेली।

    भारत की तरफ से पहली पारी में अक्षर पटेल ने 5, रविचंद्रन अश्विन ने तीन और उमेश यादव व रविन्द्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिले मंत्री राजपूत, हवाई सेवाओं के विस्तार का किया अनुरोध

    Mon Nov 29 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने रविवार को केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को एक पत्र सौंपकर मध्यप्रदेश के विकास के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार का अनुरोध किया है। मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved