भोपाल। कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (New Variants Omicron) को लेकर मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) भी एक्शन में आ गई है। रविवार सुबह (Sunday Morning) अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कई निर्देश (Instructions) जारी किए हैं। सीएम ने कहा है कि स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे और ऑनलाइन क्लास (Online Class) जारी रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है। बैठक के बाद शिवराज ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के विदेश में फैलने की सूचना है। अभी भारत में इसके मामले नहीं मिले हैं, लेकिन हमने मध्य प्रदेश में सतर्कता के लिए कुछ निर्णय लिए हैं। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के साथ ही कुछ अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगे और ऑनलाइन क्लास को बंद नहीं किया जाएगा। अभिभावक यदि बच्चों को स्कूल न भेजना चाहें, तो उनके पास ऑनलाइन क्लास का विकल्प होना चाहिए। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावक की सहमति जरूरी होगी।
सीएम ने कहा कि एमपी के दो शहरों भोपाल और इंदौर से ही कुछ पॉजिटिव प्रकरण आ रहे हैं। इनकी संख्या भी ऐसी नहीं है कि डर पैदा करे, लेकिन सावधानी जरूरी है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि जागरूक रहें, मास्क लगायें और यथासंभव दूरी बनाये रखें। जरा भी लक्षण दिखे, तो तुरंत टेस्ट करवायें। उन्होंने कहा कि टेस्ट, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और अस्पताल ले जाने तथा चिकित्सा जैसी सभी व्यवस्था सरकार करेगी।
अफ्रीका और दूसरे देशों में जो यह नया वैरिएंट है, ज्यादा तेजी से फैलता है। इसलिए सावधानी आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि वे क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से 1 दिसंबर को चर्चा करेंगे। तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हर तैयारी की जाएगी। इससे पहले सोमवार को जिलों के कलेक्टर और एसपी के साथ वीसी के माध्यम से सीएम की मीडिंग होगी। इसमें स्थिति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। प्रदेश पूरी तरह से अलर्ट पर रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved