मुंबई । देश में सिनेमाघर (movie theater) खुलने के बाद से कई फिल्मों की रिलीज डेट (release date of movies) सामने आ चुकी है। हालांकि इस साल लम्बे समय तक थियेटर्स बंद होने के कारण कई फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करना पड़ा। वहीं सिनेमाघरों के खुलने के बाद भी इस साल ज्यादा फिल्मों को थियेटर्स में रिलीज नहीं किया जा सका। लेकिन कई ऐसी फिल्में है, जो अब भी थियेटर्स में ही रिलीज की जाएंगी। साल 2021 अब जल्द ही खत्म होने वाला है और 2022 शुरू होने वाला है। यह फिल्में अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।
आरआरआर
जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन के शानदार अभिनय से सजी फिल्म ‘आरआरआर’ अगले साल 7 जनवरी को रिलीज होगी
राधे श्याम
पूजा हेगड़े और साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म राधे श्याम अगले साल 14 जनवरी को रिलीज होगी।
पृथ्वीराज
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की पीरियड ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज 21 जनवरी को रिलीज होगी।
अटैक
जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नाडीज और रकुल प्रीत अभिनीत फिल्म अटैक अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को रिलीज होगी।
द कश्मीर फाइल्स
मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स भी अगले साल गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को रिलीज होगी।
बधाई दो
भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव की फिल्म बधाई दो अगले साल 4 फरवरी को रिलीज होगी।
मेजर
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक मेजर अगले साल 11 फरवरी को रिलीज होगी।
गंगूबाई काठीवाड़ी
आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठीवाड़ी 18 फरवरी 2022 को रिलीज होगी।
जयेशभाई जोरदार
रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार 25 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बच्चन पांडे
अक्षय कुमार, कृति सेनन और जैकलीन फर्नाडीज की फिल्म बच्चन पांडे 4 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है।
शमशेरा
रणवीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा 18 मार्च को रिलीज होगी।
भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की फिल्म भूल भुलैया 2 अगले साल 25 मार्च को रिलीज होगी।
अनेक
आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक 31 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
रॉकेट्री
आर माधवन अभिनीत, निर्मित और निर्देशित फिल्म रॉकेट्री 1 अप्रैल को रिलीज होगी।
धाकड़
कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ भी अगले साल 8 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है।
लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान और करीना कपूर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगले साल बैसाखी पर 14 अप्रैल को रिलीज होगी।
केजीएफ 2
साउथ सुपरस्टार यश, संजय दत्त और रवीना टंडन की फिल्म केजीएफ 2 भी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
मेडे
अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत अभिनीत फिल्म मेडे अगले साल ईद पर 29 अप्रैल को रिलीज होगी।
हीरोपंती 2
टाइगर श्रॉफ, तारा सुतरिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हीरोपंती 2 भी अगले साल 29 अप्रैल को रिलीज होगी।
रॉकेट गैंग
आदित्य सील और निकिता दत्ता की फिल्म रॉकेट गैंग अगले साल 6 मई को रिलीज होगी।
मिशन मजनू
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मदाना अभिनीत फिल्म मिशन मजनू 13 मई को रिलीज होगी।
आंख मिचौली
अभिमन्यु दसानी , मृणाल ठाकुर, शरमन जोशी की फिल्म आंख मिचौली 13 मई को रिलीज होगी।
मैदान
अजय देवगन की फिल्म मैदान 3 जून को रिलीज होगी।
गोविंदा नाम मेरा
विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की फिल्म गोविंदा नाम मेरा अगले साल 10 जून को रिलीज होगी।
डॉक्टर जी
आयुष्मान खुराना और रकुलप्रीत की फिल्म डॉक्टर जी अगले साल 17 जून को रिलीज होगी।
जुग जुग जियो
वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर की फिल्म जुग जुग जियो भी अगले साल 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
एक विलेन रिटर्न
अर्जुन कपूर, तारा सुतरिया, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी की फिल्म एक विलेन रिटर्न 8 जुलाई को रिलीज होगी।
सर्कस
रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस अगले साल 15 जुलाई को रिलीज होगी।
फोन भूत
कैटरिना कैफ , सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की फिल्म फोन भूत अगले साल 15 जुलाई को रिलीज होगी।
थैंक गॉड
अजय देवगन सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत की फिल्म थैंक गॉड अगले साल 29 जुलाई को रिलीज होगी।
आदिपुरुष
कृति सेनन ,प्रभास और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष अगले साल 11 अगस्त को रिलीज होगी।
रक्षाबंधन
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म रक्षाबंधन अगले साल 11 अगस्त को रिलीज होगी।
विक्रम वेधा
ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म विक्रम वेधा तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है यह फिल्म अगले साल 30 सितम्बर को रिलीज होगी।
मिस्टर एंड मिसेज माहि
मिस्टर एंड मिसेज माहि राजकुमार राव और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म है, जो अगले साल 7 अक्टूबर को रिलीज होगी।
राम सेतु
अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नाडीज और नुसरत भरुचा की फिल्म रामसेतु अगले साल दीवाली पर रिलीज होगी।फिलहाल इसकी तारीख सामने नहीं आई है।
शहजादा
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा भी अगले साल 4 नवंबर को रिलीज होगी ।
योद्धा
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा अगले साल 11 नवंबर को रिलीज होगी।
भेड़िया
वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को रिलीज होगी।
गणपत
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपत अगले साल क्रिसमस के मौके पर 23 दिसम्बर को रिलीज होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved