नई दिल्ली: एक तरफ सरकार कहती है कि पेट्रोल-डीजल की जगह पर ग्रीन ईंधन (Green Fuel) विकल्पों का इस्तेमाल करना चाहिए, मगर ग्रीन ईंधन के विकल्प भी लगातार महंगे होते जा रहे हैं. देशभर में ग्रीन और दूसरे विकल्पों के तौर पर जिस इंजन का इस्तेमाल किया जाता है वह सीएनजी.
लेकिन सीएनजी की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही है. मुंबई में आज फिर इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो गई. कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) मुंबई में 3.96 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी के बाद अब 61.5 रुपए प्रति किलो हो गई है.
यह नए दाम शनिवार से लागू हो गए हैं. अगर 2 महीनों की बात करें तो महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने सीएनजी की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की है. अगर हम 10 महीनों की बात करें तो सीएनजी की कीमतों में अब तक 14 बार बढ़ोतरी हो चुकी है.
सबसे पॉपुलर और सस्ता है ये ग्रीन ईंधन
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी (CNG) को सबसे अच्छा ग्रीन फ्यूल माना जाता है. यही नहीं पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी की कीमतें काफी कम है. पर्यावरण को हानि ना पहुंचाने के साथ-साथ इसे इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को आर्थिक तौर पर बचत भी होती है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 के पार जाने के बाद बहुत सारे ऑटो रिक्शा, टैक्सी, बड़े कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल सीएनजी पर शिफ्ट हो गए हैं. यह सभी साधन आम जनता के इस्तेमाल के लिए है और सीएनजी के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के चलते आम लोगों को ट्रांसपोर्टेशन के लिए ज्यादा पैसा चुकाना पड़ रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved