चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ नाराज हैं। इस बार उन्होंने पंजाब में सियासी ड्रामे पर तंज कसा है। एक ट्वीट कर जाखड़ ने कहा कि पंजाब में, ‘ड्रामा’ नई राजनीतिक मुद्रा है। यह क्रिप्टो मुद्रा की तरह है, बिकती तो बहुत है, लेकिन विश्वसनीयता में कम है। उनका ये ट्वीट पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू पर तंज माना जा रहा है।
इससे पहले सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा लगाए गए आरोपों का कुछ अलग ही अंदाज में जवाब दे रहे हैं। सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख के रूप में जाखड़ के नेतृत्व पर कटाक्ष किया था कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान जाखड़ ने बेअदबी और नशे के कारोबार संबंधी मुद्दों को नहीं उठाया और अब ट्वीट डालने में व्यस्त हैं। इस पर शुक्रवार को जाखड़ ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इतना ही लिखा- बुत हम को कहे काफिर, अल्लाह की मर्जी है सूरज में लगे धब्बा, फितरत के करिश्मे हैं। …बरकत जो नहीं होती, नीयत की खराबी है।
इससे पहले प्रदेश के एडवोकेट जनरल देओल को हटाए जाने के फैसले पर सुनील जाखड़ ने सवाल उठाए थे। उन्होंने मौजूदा प्रधान नवजोत सिद्धू के दबाव में मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए इस फैसले को न सिर्फ गलत ठहराया है, बल्कि यह भी कहा कि कथित ‘कंप्रोमाइज्ड’ अफसर को हटाने के बाद असली ‘कंप्रोमाइज्ड सीएम’ का चेहरा बेनकाब हो गया है। जाखड़ ने ट्वीट किया था कि पंजाब में किसकी सरकार चल रही है?
सीएम चरणजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू की केदारनाथ यात्रा पर भी सुनील जाखड़ ने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि उत्तरांखड पहुंचकर मुख्यमंत्री चन्नी ने सियासी धार्मिक यात्रा की है। सभी को यात्रा पर जाने का हक है, लेकिन सबकी अपनी-अपनी श्रद्धा और मंशा होती है। मुख्यमंत्री चन्नी ने उत्तराखंड पहुंचकर अपने राजसी देवता (हरीश रावत) को मनाने की कोशिश की है। अब देखना है कि उनकी यह यात्रा कितनी सफल रहती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved