img-fluid

ब्याजखोरों के खिलाफ थानों में अलग से सुनवाई होगी

November 28, 2021

  • भोपाल हादसे के बाद उज्जैन पुलिस एक्टिव-अलग से शिकायत दर्ज करने के लिए थाने में लगेंगी टेबलें

उज्जैन। भोपाल में ब्याजखोरों से तंग आकर एक परिवार मौत के मुँह में समा गया और उज्जैन में भी ब्याजखोरों के कारण कई मौतें हो चुकी हैं लेकिन उज्जैन पुलिस दो-तीन अभियान चलाकर चुप बैठ जाती है। भोपाल हादसे के बाद अब कल मुख्यमंत्री ने सभी जिला पुलिस को निर्देश दिए थे कि सूदखोरों के खिलाफ प्रदेश में अभियान चलेगा। इसके बाद उज्जैन पुलिस ने भी प्रेस नोट जारी किया है कि हर थाने में अलग से ज्यादा की शिकायतों की सुनवाई होगी। सूदखोरों के कारण भोपाल में कल एक परिवार ने आत्महत्या कर ली। यह मामला उछलने के बाद मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में सूदखोरों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके पालन में आज से एसपी ने सभी थानों के बाहर इससे संबंधित फ्लेक्स लगाने और अलग से एक शिकायत टेबल लगाने के निर्देश दिए हैं।



एएसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि कल मुख्यमंत्री के आदेश जारी होने के बाद आज सुबह थानों को सेट पर सूचना दे दी है कि वे अपने-अपने थानों के बाहर फ्लेक्स लगवाएं कि सूदखोरों के खिलाफ शिकायत यहाँ दर्ज कराई जाए, इसके अलावा थानों में सूदखोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए अलग से एक टेबल लगाई जाए जहाँ पर केवल ऐसे ही मामलों की शिकायत दर्ज होगी। सुबह संदेश मिलने के बाद थानों के स्टाफ ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व भी थानों में इस तरह से अलग बैंच लगाई गई थी लेकिन कुछ दिन बाद उसे हटा लिया गया। एएसपी ने बताया कि पूर्व में सूदखोरों के खिलाफ 18 मामले दर्ज हुए थे और दो माह पहले ही विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले किराना व्यापारी सहित 4-5 अन्य लोगों ने सूदखोरों की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी और पुलिस ने जाँ के बाद सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

ब्याजखोरी से तंग आकर विवेकानंद के किराना व्यवसायी, नानाखेड़ा का एक फोटोग्राफ सहित एक दर्जन से अधिक लोग मर चुके हैं
उल्लेखनीय है कि शहर में ब्याजखोरों से परेशान होकर अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली है। पिछले साल नानाखेड़ा क्षेत्र के एक फोटोग्राफर ने धरमबड़ला के समीप जहर खा लिया था। इसी तरह विवेकानंद कॉलोनी के किराना व्यापारी ने पिछले साल फाँसी लगाकर जान दे दी थी। इसी तरह भैरवगढ़ में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली थी। इसी तरह शहर में आधा दर्जन जगहों पर पिछले 6 माह के दौरान लोगों ने ब्याजखोरों की प्रताडऩा से तंग आकर जान दे दी है। इस मामले में अभी प्रकरण थानों में चल रहे हैं लेकिन पुलिस सूदखोरों के खिलाफ अभियान शुरू करने के कुछ दिन बाद ही बंद कर देती है।

Share:

फैमिली सुसाइड केस: मां और दोनों बेटियों के बाद परिवार के मुखिया संजीव जोशी की भी मौत

Sun Nov 28 , 2021
अर्चना ने पुलिस दिए बयानों में किया खुलासा, बब्ली के शब्दों से होती थी आत्मगिलानी कई बार कर चुकी थी झूमाझटकी, बेटियों को गलत काम में लगाने की देती थी धमकी भोपाल। भोपाल में फैमिली सुसाइड केस में मां नंदनी जोशी, बड़ी बेटी गिरिश्मा जोशी और छोटी बेटी पूर्वी जोशी की मौत के बाद बीती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved