img-fluid

इंदौर लौट रही बरात हादसे का शिकार, एक की मौत

November 28, 2021

देर रात को शाजापुर के पास भीषण हादसा, दूल्हा-दुल्हन और ड्राइवर भी घायल
इंदौर।  नागपुर (Nagpur) से लौटते समय इन्दौर के पीडब्ल्यूडी (PWD) के अफसर के बेटे की बरात हादसे (Accident)  का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि एक खड़े ट्रक में बरातियों की कार घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार चकनाचूर हो गई। कार में दूल्हा-दुल्हन ( Bridegroom) , ड्राइवर (Driver) के अलावा दूल्हे के जीजा भी सवार थे। दूल्हे के जीजा की मौत होने की बात बताई जा रही है, जबकि दूल्हा-दुल्हन सहित ड्राइवर घायल हुआ है। इन्हेें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संभवत: ड्राइवर को नींद की झपकी लगने के चलते हादसा हुआ होगा।


बताया जा रहा है कि शाजापुर (Shajapur) के पास लालघाटी थाना क्षेत्र स्थित नेमावद (Nemavad) में देर रात को हादसा हुआ। पुलिस (Police)  ने बताया कि पीडब्ल्यूडी में पदस्थ अशोक कटारिया के बेटे अमित की बरात कानपुर गई थी। दूल्हा-दुल्हन, दूल्हे के जीजा एक कार में सवार होकर आ रहे थे, जिसे ड्राइवर चला रहा था। कार ट्रक में पीछे से घुसी और कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि कार में आगे ड्राइवर और दूल्हे के जीजा थे, जबकि पीछे दूल्हा-दुल्हन सवार थे। दूल्हे के जीजा अनिल को गंभीर चोटें आने के चलते उनकी मौत हो गई। आगे बैठे ड्राइवर को भी चोटें आई है। उसके हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

एक हादसे पलासिया (Palasia) चौराहे पर भी हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार ने जमकर उत्पात मचाया और अन्य वाहनों को टक्कर मारी। उसने राहगीरों से विवाद भी किया। कार में तीन युवक सवार थे, जिनमें एक को पकडक़र पुलिस (Police)  को सौंपा गया है। पलासिया पुलिस ( Palasia Police) का कहना है कि हंगामा करने वाले शराब पिए हुए हैं। उन पर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि जिन्हें टक्कर मारी, उसमें किसी को चोट नहीं आई है। सिर्फ वाहन ही क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Share:

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Sun Nov 28 , 2021
नई दिल्ली। एक तरफ जहां उत्तर भारत में ठंड (Winter) शुरू हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारत (South India) में बारिश (Rain) का कहर लगातार जारी है। चक्रवाती तूफान गुलाब ओडिशा के समुद्री तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ चुका है, किन्‍तु ‘गुलाब’ का असर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved