29 नवंबर 2021
1. लकड़ी का एक किला है भैया, चार कुएं हैं-बिन पानी। उसमें बैठे चोर अट्ठारह, संग लिए-एक रानी। एक दरोगा-भारी भरकम, सब चोरों को मारे। रानी को भी कुएं में डाल, खूब करे मनमानी।
उत्तर. …..केरम
2. घर हैं चौंसठ, बत्तीस हम, सोलह सफेद, काले सोलह। आठ-आठ अफसर दोनों, आठ-आठ सेवक हैं साथ। श्याम-श्वेत से वर्गों में खूब लड़े और दे दें मात ।
उत्तर. ….शतरंज के मोहरे
3. कठोर हूं पर पहाड़ नहीं, जल है मगर समुद्र नहीं। जटाएं हैं पर योगी नहीं, मीठा है मगर गुड़ नहीं।
उत्तर. …….नारियल
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved