नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. इससे पहले रविवार को 11.30 बजे सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स भी शामिल होंगे.
संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) से पहले यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में विपक्ष किसानों को मुआवजा(compensation to farmers), MSP और महंगाई(Inflation) के मुद्दे पर सरकार से सदन में चर्चा की मांग करेगा तो मोदी सरकार(Modi Government) सभी दलों को संसद में पेश किए जाने वाले सभी बिल के बारे में जानकारी देगी.
इस सर्वदलीय बैठक के बाद दोपहर तीन बजे बीजेपी संसदीय कार्यकारिणी (BJP Parliamentary Executive) की बैठक होगी. इसके बाद शाम 4 बजे एनडीए की भी अहम बैठक होने जा रही है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में एनडीए सत्र के लिए रणनीति बनाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved