कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 12 साल के बच्चे ने गलती से प्लास्टिक की सीटी निगल ली. ये सीटी मासूम के फेफड़ों में फंस गई. कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम हॉस्पिटल (SSKM Hospital) के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके मासूम के फेफड़ों से सीटी निकाल ली है. फेफड़ों में सीटी होने के बावजूद मासूम 11 महीने तक जिंदा रहा.
मासूम ने गलती से निगल ली सीटी
एसएसकेएम अस्पताल में इंस्टीट्यूट ऑफ ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी एंड हेड एंड नेक सर्जरी के डॉक्टर ने कहा कि दक्षिण 24 परगना (South 24 Pargana) जिले के बरुईपुर (Baruipur) के रहने वाले रेहान लस्कर ने जनवरी में आलू के चिप्स खाते समय गलती से प्लास्टिक की सीटी निगल ली थी.
मुंह खोलने पर आती थी सीटी की आवाज
उन्होंने बताया कि सीटी निगलने के बाद मासूम जब भी मुंह खोलने की कोशिश करता था तो सीटी की आवाज सुनाई देती है. बच्चे के माता-पिता को शुरुआत में तो इस बात का अहसास नहीं हुआ कि उनका बच्चा किस कठिनाई से गुजर रहा है. फिर बच्चे के पिता ने गौर किया कि रेहान अब पहले की तरह 1 मिनट भी पानी के नीचे नहीं रह पाता है. बच्चे के सीने दर्द होता था और उसे सांस लेने में परेशानी होती थी. इसके बाद रेहान के परिजन उसे नेशनल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले गए, जहां से उसको एसएसकेएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डॉक्टर ने बताया कि हमने बच्चे का एक्स-रे और सीटी स्कैन किया, जिसके बाद पता चला कि बच्चे के फेफड़ों में सीटी फंस गई थी. इसके बाद बच्चे की सर्जरी की गई. हमने ब्रोंकोस्कोपी (bronchoscopy) की और फिर एक Optical Forcep का इस्तेमाल करके सीटी को शरीर से बाहर निकाल लिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved