आगर मालवा। मतदान सबका अधिकार है, सभी चुनावों में हमें मतदान करना चाहिए, यह हमारा नैतिक दायित्व भी है। जो छात्र-छात्राएं 18 वर्ष के हो चुके है, वे अपना नाम वोटर लिस्ट में संबंधित बीएलओ को निर्धारित प्रपत्र में दावे-आपत्ति प्रस्तुत कर या वोटर हेल्पलाईन एप्प के माध्यम से प्रक्रिया पूर्ण कर जुड़वा लें। 30 नवम्बर तक सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम जोडऩे, संशोधन करने के लिए दावे-आपत्ति ली जा रही है। यह बात एसडीएम राजेन्द्र सिंह रघुवंशी ने शुक्रवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर में मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने मतदान के महत्व एवं मतदाता के दायित्व के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को स्वयं किस तरह वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने एवं मतदाता परिचय परिचय पत्र बनाने की जानकारी दी। एसडीएम कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर विनोद मालवीय एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल मालवीय द्वारा विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवा कर विद्यार्थियों द्वारा स्वयं किस तरह से अपना नाम मतदाता सूची में रजिस्टर्ड करवा सकते हैं, की जानकारी दी। महाविद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम की सहायता से अपना मतदाता सूची में नाम जुडऩे के लिए वोटर हेल्पलाइन एप की सहायता से पंजीयन करना सीखा एवं जिन विद्यार्थियों के पास सभी दस्तावेज थे, उन्होंने इस ऐप की सहायता से अपना पंजीयन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लेकर इस पूरी प्रक्रिया को समझने एवं अपने परिवार, आस पास के लोगो को भी इस प्रक्रिया को समझाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मतदान सबका अधिकार है और कोई भी विद्यार्थी इस अधिकार से वंचित ना रहे इसलिए सभी विद्यार्थीयो को जल्द से जल्द अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा कर, मतदान अवश्य करने के बारे में बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सुशील कटारिया, डॉ. आशा सिसोदिया, डॉ. अरविन्द कुमार शर्मा, डॉ. संतोष एसके, डॉ. नीलम सिंह, रामप्रसाद दांगी, विद्यार्थी एंबेसडर गोपाल एवं सपना वर्मा उपस्थित रहे।
हमारा संविधान विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता
शुक्रवार को संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय विधि महाविद्यालय आगर में प्राचार्य गुप्ता ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर महाविद्यालय में हमारा संविधान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। जिसमें प्रथम स्थान पर छात्रा रीना दशलानियां रही एवं द्वितीय स्थान पर राकेश मालवीय रहें। अन्य छात्र सोनू बागड़ी, राकेश मालवीय ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो सुदीप साकेत ने किया एवं अंत में आभार डॉ. महेंद्र पटेल ने किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved