निगम ने वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों का रिकार्ड निकाला, झोनल पर पहुंचाया
इंदौर। वैक्सीन (Vaccine) का सेकंड डोज नहीं लगवाने वाले लोगों की शिनाख्त कर उनके घरों पर नगर निगम (Municipal Corporation) की टीमें जा रही हैं, ताकि वे वैक्सीन लगवा सकें। कई लोगों को मोबाइल पर सूचना देकर झोनों पर बुलाया जा रहा है।
पिछले कई दिनों से नगर निगम (Municipal Corporation) , प्रशासन और एनजीओ की टीमों द्वारा शहर में सेकंड डोज लगाने के लिए अलग-अलग सेंटर बनाने के साथ-साथ नगर निगम झोनलों पर तगड़ी तैयारी कर वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जा रहा है। नगर निगम (Municipal Corporation) के अपर आयुक्त संदीप सोनी (Additional Commissioner Sandeep Soni ) के मुताबिक सभी 19 झोनल कार्यालयों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीन (Vaccine) का सेकंड डोज नहीं लगवाने वालों की सूची स्वास्थ्य विभाग से लेकर उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे उन घरों पर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए प्रेरित कर सकें। हर वार्ड में निगम की टीमों के अलावा एनजीओ की मदद भी ली जा रही है। हल्ला गाडिय़ों से लोगों को वैक्सीनेशन (Vaccination) की सूचना देने के अलावा अब अलग-अलग वार्डों में निगम की पीली जीपों से मुनादी कर सूचना दी जा रही है कि उनके क्षेत्र में किन-किन स्थानों पर वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं, ताकि लोग उन सेंटरों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकें।
अब तक 2 लाख 60 हजार लोग और बाकी
सोनी के मुताबिक वैक्सीन (Vaccine) के सेकंड डोज के लिए अभी शहर में 2 लाख 60 हजार लोग और शेष रहे हैं, जिन्हें वैक्सीन (Vaccine) लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि लगातार मॉनीटरिंग के बाद यह कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसको लेकर झोनलों पर लगातार बैठकें हो रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved