हजारों श्रद्धालु थे परेशान
इंदौर। इन्दौर के खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh temple) में अब श्रद्धालु गर्भगृह (sanctum sanctorum) तक जा सकेंगे। कोरोना संकट (corona crisis) के चलते श्रद्धालुओं (devotees) के गर्भगृह में जाने पर रोक लगी थी, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (corona) अब पूरी तरह नियंत्रण में है। रोज मिलने वाले मरीजों (patients) की संख्या में लगातार कमी हो रही है, जिसके चलते गर्भगृह पर जाने पर लगे प्रतिबंध (restrictions) को हटा लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved