img-fluid

मनी लॉन्ड्रिंग केस: सुकेश संग जैकलीन फर्नांडिस की तस्‍वीर आयी सामने

November 27, 2021

मुंबई। मनी लॉन्ड्रिंग केस(money laundering case) में जैकलीन फर्नांडिस(Jacqueline Fernandez) का नाम सामने आ रहा था. अब इस मामले में बड़ा एविडेंस हाथ (got great evidence) लगा है. जैकलीन फर्नांडिस(Jacqueline Fernandez) और सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के बीच नजदीकियों की बात सामने आई थी. अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों की अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है. ये तस्वीरे गवाही देने के लिए काफी है की कैसे सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने जैकलीन फर्नांडिस(Jacqueline Fernandez) को अपने जाल में फंसाकर उससे दोस्ती की थी.
ये तस्वीर जांच एजेंसियों (investigative agencies) के हाथ लगी है जिसमें जैकलीन और महाठग सुकेश चंद्रशेखर नजर आ रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि तस्वीर उस वक्त की है जब सुकेश अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आया था और उसके बाद वो बकायदा फ़्लाइट से चेन्नई पहुंचता है. ये तस्वीरे चेन्नई के एक फाइव स्टार होटल की है.



तस्वीर की बात करें तो आप इसमें सुकेश के हाथ में जो आई फोन 12 प्रो देख रहे हैं दरअसल यही वो फोन था जिसमें इजरायल के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर 200 करोड़ की वसूली को अंजाम दिया गया था. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जमानत के दौरान भी सुकेश यही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. एजेंसी के लिए ये तस्वीरें इसलिए भी अहम है क्योंकि इसमें फिल्म एक्ट्रस जैकलीन को सुकेश के साथ साफ देखा जा सकता है.
बता दें कि सुकेश ने खुद को चेन्नई का एक बड़ा बिजनेसमैन बताकर जैकलीन से दोस्ती की और फिर जैकलीन को करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स भी सुकेश ने दिए थे. यही वजह थी कि जैकलीन को ED ने समन किया था और बकायदा उन्हें अपने बैंक डीटेल्स तमाम क्रेडिट कार्ड के ट्रांजेक्शन डीटेल्स भी ED पूछताछ में शामिल होते वक्त साथ लाने का कहा था.
बता दें कि दिसंबर के पहले हफ्ते में ही ED मनी लांड्रिंग के इस मामले में एक बेहद महत्वपूर्ण चार्जशीट दिल्ली की कोर्ट में दाखिल करने भी जा रही है जिसमें सुकेश और जैकलीन के कनेक्शन का भी पूरा जिक्र किया गया है. ये तस्वीर अप्रैल से जून के बीच की है. जिसमें करीब 4 बार जैकलीन और सुकेश की चेन्नई में मुलाकात हुई. एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन के लिए इन मुलाकात के लिए बाकायदा प्राइवेट जेट का बंदोबस्त भी किया था. सुकेश इस दौरान अंतरिम जमानत पर करीब डेढ़ महीने के लिए जेल से बाहर आया था.

Share:

दिल्ली: हड़ताल पर डॉक्टर्स, कई अस्पतालों में आज बंद रहेंगे OPD, NEET PG काउंसलिंग जल्द कराने की मांग

Sat Nov 27 , 2021
नई दिल्ली। नीट पीजी 2021 (NEET PG 2021) काउंसलिंग (counseling) आयोजित करने में बार-बार हो रही देरी के खिलाफ डॉक्टरों ( Doctors) के तमाम संगठनों ने हड़ताल का ऐलान किया है। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने 27 नवंबर यानी शनिवार से देशभर में हड़ताल की अपील की है। FORDA ने बयान जारी कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved