• img-fluid

    एक बार फिर कोरोना की चपेट में आया चीन, शंघाई में स्‍कूल बंद, बीजिंग मैराथन रद्द

  • November 27, 2021

    बीजिंग। चीन(China) में कोरोना (Corona virus) एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस(Corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन (china) के स्वास्थ्य अधिकारियों (Health Officers) में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. चीन (china) के महत्वपूर्ण शहर शंघाई में कोविड के चलते स्कूल बंद(school closed in shanghai due to corona virus) करने पडे हैं. वहीं सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए वहां पर लगभग 500 फ्लाइट्स को कैंसल (500 flights canceled) कर दिया गया है. बता दें कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का नया वेरिएंट पाया गया है. यह वेरिएंट कोविड टीकाकरण (covid vaccination) करा चुके लोगों को भी प्रभावित करने में सक्षम है और यह बहुत तेजी के साथ म्यूटेट हो रहा है.


    जिससे यूरोप, एशिया समेत भारत में चिंता (Concerns in India including Asia) का माहौल बना हुआ है. ऐसे में चीन में कोविड-19 के कुल 6 केस 3 शहरों में पाए गए हैं. चीन में मिले इन नए मामलों के कारण चीन में अलार्मिंग माहौल बना दिया है. क्योंकि चीन सख्त शून्य-कोविड नीति का अनुसरण करता है. शंघाई के स्थानीय प्रशासन के अनुसार वहां पर तीन महिलाएं कोविड संक्रमित पाई गई हैं.

    बीजिंग मैराथन दूसरी बार रद्द
    चीन ने देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए फरवरी में शीतकालीन खेलों से पहले शुक्रवार को 2021 बीजिंग मैराथन रद्द कर दी. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों और नागरिकों को सुरक्षित रखने और संभावित कोविड-19 के जोखिम पर नियंत्रण के लिये बीजिंग मैराथन लगातार दूसरे वर्ष रद्द की गयी है.
    बीजिंग मैराथन की आयोजन समिति ने यह घोषणा की. चीन को फरवरी में शीतकालीन खेलों का आयोजन करना है. बीजिंग हाल में कोविड-19 मामलों के दोबारा बढ़ने के बाद उबर रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोजन ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि गुरूवार को चीन में स्थानीय रूप से फैले कोरोना वायरस के चार नये मामले सामने आए हैं. चार स्थानीय मामलों में से तीन शंघाई और एक लियोनिंग में मिले हैं. आयोग ने कहा कि गुरूवार को चार प्रांतीय क्षेत्रों में नौ बाहर से आये मामलों की रिपोर्ट की गयी है.

    Share:

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक बोले- विश्व कप में टॉस से पहले ही डरे हुए थे भारतीय खिलाड़ी

    Sat Nov 27 , 2021
    नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत(India) के खिलाफ पिछले महीने खेले गए टी-20 विश्व कप(T20 World Cup) के सुपर-12 मुकाबले(Super-12) में जबरदस्त जीत दर्ज(winner) की थी. पाकिस्तान (Pakistan) ने पहली बार किसी भी विश्व कप(World Cup) के मुकाबले में भारत(India) को मात दी थी. 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर पाक टीम(Pakistan Team) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved