राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के अम्बेडकर नगर के 39 श्रमिक गिरगांव कोल्हापुर (39 Shramik Girgaon Kolhapur) में बंधक बनाए गए थे। कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा की तत्परता से इन बंधुआ श्रमिकों को मुक्त कराकर सकुशल (safe by freeing the bonded laborers) जिले की पुलिस टीम अपने निवास स्थल अम्बेडकर नगर सुरक्षित पहुंची। घर सकुशल पहुंचने पर श्रमिकों के परिजनों ने भावुक स्वागत किया तथा उन्हें लेने कोल्हापुर गए उप निरीक्षक दामले और प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण एवं आरक्षक राजमल का आत्मीय अभिनन्दंन भी किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन को बधाई दी है।
बंधक श्रमिकों को गिरगांव कोल्हापुर से लाने पुलिस दल द्वारा 28 घंटों का लगातार सफर किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा तीव्रगति से की गई कार्रवाई के मद्देनजर ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘‘महाराष्ट्र में बंधक मध्यप्रदेश के 39 मजदूरों को मुस्तैदी से मुक्त कराकर सकुशल घर पहुंचाने के लिए राजगढ़ जिला प्रशासन को बधाई‘‘। उन्होंने कहा कि ‘‘अपनी कार्यकुशलता से नरसिंहगढ़ के इन मजदूरों को मुक्त करा कर आपने न केवल कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है, बल्कि नागरिकों के ह्नदय में प्रदेश की कानून व्यवस्था के प्रति विष्वास को और भी सुदृढ़ किया है‘‘।
बंधुआ मजदूरी मुक्त 39 श्रमिकों से मिलने और उनका हालचाल जानने के लिए कलेक्टर दीक्षित तथा पुलिस अधीक्षक शर्मा शुक्रवार को नरसिंहगढ़ पहुंचे। यहां वे बंधक से मुक्त सभी श्रमिकका अभिनंदन करने आयोजित कार्यक्रम में उनके पास तक पहुंचे। इस दौरान श्रमिक से मुक्त होकर नरसिंहगढ़ पहुंची पूजा पत्नी बीरबल के 6-7 दिवसीय पुत्र को गोद में लिया और स्नेहिल प्यार-दुलार दिया।
इस मौके पर कलेक्टर ने नरसिंहगढ़ से बंधुआ श्रमिक के रूप में ले जाए गए संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई करने का भरोसा संबंधित मुक्त हुए श्रमिकों को दिलाया। उन्होंने कहा कि मुक्त श्रमिकों को उनके नजदीक ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। पात्रतानुसार शासन की योजनाओं से लाभांवित कराया जाएगा। रोजगार के लिए उन्हें दोबारा बाहर नहीं जाना पडे़। इस उद्देश्य से सर्वे कराकर उनका कौशल उन्नयन कराया जाकर स्वरोजगार से भी जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि मुक्त कराए गए बंधुआ श्रमिकों का लगभग 1 लाख 50 हजार का भुगतान करा दिया गया। शेष भुगतान का भी शीघ्र कराए जाने कि कारईवाई जारी है। कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय विधायक राज्यवर्धन सिंह ने बंधुआ श्रमिकों की सकुषल वापसी पर अपनी प्रसन्नता की तथा प्रत्येक मुक्त श्रमिक को अपनी विधायक निधि 4-4 हजार रुपये की राषि दिए जाने की घोषणा भी की।
उल्लेखनीय है कि नरसिंहगढ़ के ग्र्राम अम्बडेकर नगर बंधुआं श्रमिकों की जानकारी पप्पू पारदी निवासी ग्राम अंबेडकर नगर द्वारा लिखित आवेदन पत्र के माध्यम से थाना नरसिंहगढ़ को सूचना दी गई थी। उसने बताया कि उनका भाई महेश व अन्य परिजन एवं ग्राम अंबेडकर नगर के अन्य लोग महिला पुरूष एवं बच्चों को मिलाकर कुल 39 लोग ठेकेदार के माध्यम से मजदूरी करने के लिए कोल्हापुर महाराष्ट्र लगभग एक माह पहले गए हुए थे। जिन्होंने फोन द्वारा सूचना दी है कि उन लोगों से एक महीने से महेश मधुकर चौहान निवासी गिरगांव तहसील करवीर जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र द्वारा अपने खेत में गन्ना कटाई का काम करवाया जा रहा है। परन्तु मजदूरी मांगने पर कोई मजदूरी नहीं दी जा रही। उनके द्वारा काम बंद कर घर जाने की बात की गई तो उन्हें घर नहीं जाने दिया जा रहा तथा गांव से भी निकलने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें बंधक बनाकर रखा हुआ है।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मानवीय पक्ष के आधार पर कलेक्टर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक शर्मा द्वारा थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर संबंधित स्थान पर रवाना की गई। इस हेतु पुलिस लाईन राजगढ़ से विशष वाहन की व्यवस्था भी की गई। टीम के सदस्य उप निरीक्षक राकेश दामले, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण व आरक्षक राजमल लगातार 28 घंटे का सफर कर संबंधित थाना इसपूर्ली तहसील करवीर जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र पहुँचे। जहां संबंधित थाना पर सूचना देकर ग्राम गिरगांव पहुंचे। जहां पर मजदूरों को उनकी इच्छा के विरूद्ध काम करने का दबाव बनाकर बंधक स्थिति में रखा गया था। पुलिस थाना नरसिंहगढ़ की टीम द्वारा तत्परता से एक्षन लेते हुए उक्त मजदूरों जिनमें महिला, पुरूष व बच्चों सहित कुल 39 लोगों को सुरक्षित बंधन मुक्त करवा कर सकुशल नरसिंहगढ़ लेकर आए एवं उनको उनके घर ग्राम अंबेडकरनगर पहुंचाया दिया गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved