img-fluid

संगठन और सरकार मिलकर काम करेंगे, हमारे काम का यही मॉडल होगाः शिवराजसिंह

November 26, 2021

भोपाल। पार्टी कार्यकर्ताओं (party workers) और सरकार ने आपसी समन्वय के साथ जब भी काम किया है, परिणाम चमत्कारिक (results wondrous) रहे हैं। बात चाहे कोरोना संकट के दौरान लोगों को भोजन, दवाएं उपलब्ध कराने की हो, वेक्सीनेशन (vaccination) की हो, अन्न उत्सव की हो या जनजातीय गौरव दिवस जैसे आयोजन की हो पार्टी संगठन और सरकार ने मिलकर अद्भुत काम किए हैं। भविष्य में भी सरकार और संगठन मिलकर काम करेंगे, कार्यकर्ताओं के माध्यम से योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएंगे और हमारी सरकार इसी मॉडल पर चलेगी। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मिंटो हॉल का नाम बदलकर स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर किए जाने की घोषणा भी की।



मोदी जी सुपर ह्यूमन हैं, उनकी सरकार ने अद्भुत काम किए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के रूप में हमें अद्भुत नेतृत्व मिला है। कोरोना संकट के दौरान उन्होंने ताली-थाली और दीपक जलाने के माध्यम से देश को संकट से मुकाबले के लिए तैयार किया, देश को एक सूत्र में बांधा। इस संकट के दौरान मोदी जी ने देश को जो नेतृत्व दिया है, वह दुनिया का कोई और नेता नहीं दे सकता। श्री चौहान ने कहा कि मोदी जी पर ऊंगली उठाने वालों को यह जान लेना चाहिए कि जब उनकी सरकार थी, तब देश में वेक्सीन भी उधार मांगकर आती थी। उन्होंने कहा कि मोदी जी साधारण मनुष्य नहीं, बल्कि सुपर ह्यूमन हैं।

मोदी जी ने राजनीति का एजेंडा बदल दिया

श्री चौहान ने कहा कि पार्टी में अनेक यशस्वी नेता हुए और वरिष्ठ नेताओं की अनेक जोड़ियों ने पार्टी की सेवा की। इन वरिष्ठ नेताओं के बाद जो मोदी जी-अमित शाह जी की जोड़ी आई, उसने अद्भुत काम किए हैं। धारा 370 की समाप्ति, राम मंदिर का निर्माण जैसे काम किए हैं, जो कभी असंभव लगते थे। श्री चौहान ने कहा कि मोदी जी ने देश की राजनीति का एजेंडा बदल दिया। पहले जो लोग हिंदुत्व की बात करने वालों को सांप्रदायिक कहते थे, अब वो सड़क पर रामधुन गा रहे हैं। कमलनाथ हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं और अखिलेश यादव राम-राम जप रहे हैं।

किसी और पार्टी में दम है, जो सेवा के ऐसे काम कर सके

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही हमारी सरकार ने काम शुरू कर दिया। कांग्रेस सरकार ने कोरोना से मुकाबले के लिए कोई तैयारी नहीं की थी। हमने कोरोना से मुकाबला भी किया और विकास के काम भी नहीं रुकने दिये। उस भयानक दौर में लाखों प्रवासी मजदूर पैदल अपने घर लौट रहे थे। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी ने उनकी सहायता का आह्वान किया और प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा जी ने कार्यकर्ताओं को लगा दिया। हमारे कार्यकर्ताओं ने उनके भोजन, उनके ठहरने और इलाज के इंतजाम किए। अपने हाथों से उन्हें जूते तक पहनाए। हमें उन पर गर्व है। उस समय हमारी टीम रात-रात भर काम करती थी। हमारे कार्यकर्ताओं, सांसदों, विधायकों ने उस दौर में लोगों की मदद के लिए जो काम किए हैं, किसी और पार्टी में दम है कि वह सेवा के ऐसे काम कर सके।

हम काम भी अच्छा करेंगे, राजनीति भी करेंगे

श्री चौहान ने कहा कि स्व. अटलजी की सरकार के बेहतर कामकाज के बावजूद भारतीय जनता पार्टी 2004 का लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकी। लोग कहते थे अटलजी ने काम तो बहुत अच्छा किया, लेकिन राजनीति नहीं की। लेकिन हम काम भी अच्छा करेंगे और राजनीति भी करेंगे। हमारी केंद्र और राज्य सरकारें बड़ी-बड़ी योजनाएं चला रही हैं, उन योजनाओं की चर्चा जनता के बीच करें, जानकारी दें। जनता को शिक्षित करना भी हमारी जिम्मेदारी है। श्री चौहान ने पार्टीजनों से आह्वान किया कि पार्टी के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का ठीक ढंग से मीडिया और सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार करें। श्री चौहान ने कहा कि अब 51 प्रतिशत वोट शेयर ही हमारा घोषित लक्ष्य है और इसके लिए हम गांव-गांव जाकर जनता का दिल जीतेंगे, हर बूथ को मजबूत करेंगे। आपके साथ हमारे सभी नेता और मुख्यमंत्री भी एक विस्तारक के रूप में काम करेगा।

Share:

पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा की ही जीत हो, यह लक्ष्य बनाएंः मुरलीधर राव

Fri Nov 26 , 2021
भोपाल। भाजपा के कार्यकर्ताओं (BJP workers) के लिए विचारधारा ही प्राण है। यदि विचारधारा नहीं है तो हम भी नहीं हैं। हमारी विचारधारा को बदनाम करने के लिए कांग्रेस के लोग कई तरह के षड्यंत्र करते हैं और हमारी लड़ाई हमारी विचारधारा को बचाने की है। भाजपा (BJP) के प्रत्येक कार्यकर्ता को यह लक्ष्य बनाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved