दीवार से सटे धर्मस्थल को बचाकर तोडफ़ोड़ के चलते भारी एहतियात
इंदौर। रिव्हर साइड कॉरिडोर (River Side Corridor) में बाधक चंद्रभागा (Chandrabhaga) का विशालकाय मकान अब भी अधिकारियों के लिए परेशानी बना हुआ है। पिछले एक हफ्ते में उक्त मकान के हिस्सों को सावधानीपूर्वक तोड़ा जा रहा है और आज यहां पोकलेन की मदद से ऊंचाई पर बने हिस्सों को ढहाया जाएगा, जिस बड़ी पोकलेन मशीन (Poklen Machine) से कार्रवाई होना है, उसके खराब होने के चलते कार्रवाई दोपहर में या उसके बाद हो सकेगी। हालांकि अल सुबह से ही निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन बड़ी पोकलैन के इंतजार में कार्रवाई में देरी हो रही थी।
जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) से चंद्रभाागा (Chandrabhaga) तक के हिस्से में बनाई जाने वाली रिव्हर साइड कॉरिडोर (River Side Corridor) सडक़ के लिए अब तक सारी बाधाएं न केवल हटाई जा चुकी हैं, बल्कि कई हिस्सों में तेजी से काम भी चल रहा है। आखिरी बाधाएं चंद्रभागा (Chandrabhaga) क्षेत्र में मुकाती महल के आसपास के हिस्सों की है। निगम ने वहां पूर्व में भी मजदूरों की मदद से बाधक मकानों के हिस्से तोडऩे की कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब खंडहर हो चुके महल के ऊपरी हिस्सों तक पहुंच पाना मुश्किल होने के चलते निगम की विशालकाय पोकलेन (Poklen) की मदद से बाधाएं हटाई जाएंगी। चूंकि पास में ही एक धर्मस्थल है और कार्रवाई इसी केचलते सावधानीपूर्वक की जा रही है, ताकि मलबा गिरने से धर्मस्थल को क्षति ना पहुंचे। विशालकाय पोकलेन मशीन (Poklen Machine) के खराब होने के चलते उसे वर्कशाप भेजा गया है और दोपहर तक पोकलेन (Poklen) मिलने के बाद निगम का अमला चंद्रभागा में पहुंचकर बाधक हिस्से हटाने की क ार्रवाई करेगा। उक्त सडक़ का निर्माण निगम ने काफी समय पहले ही शुरू कर दिया था, लेकिन कोरोना काले के दौरान लॉकडाउन (lockdown) और मजदूरों की कमी के चलते कार्य पिछड़ गया। इसी के चलते अब नदी किनारे बनाई गई दीवार को जल्द से जल्द पूरा करने का काम कराया जा रहा है, ताकि लेवलिंग के बाद सडक़ निर्माण कार्य शुरू हो सके। अधिकारियोंं का कहना है कि अभी जितने हिस्से में साइड क्लीयर है, वहां तेजी से काम करवाए जा रहे हैं, ताकि टाइम लिमिट में कार्य पूरे हो जाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved