• img-fluid

    शादी को लेकर चल रही खबरों के बीच Vicky Kaushal की बहन का दावा, कहा- अभी नहीं हो…

  • November 26, 2021

    डेस्क। देशभर में मची शादियों की धूम का असर बॉलीवुड पर देखने को मिल रहा है। इस वेडिंग सीजन राजकुमार राव, श्रद्धा आर्या समेत कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध चुके हैं। वहीं, उरी स्टार विक्की कौशल और अभिनेत्री कटरीना कैफ की शादी को लेकर भी लगातार खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, इस बारे में ना तो कपल ने कोई आधिकारिक जानकारी दी है और ना ही उनके रिश्तेदारों को इस शादी की कोई ऑफिशियल जानकारी है।

    एक वेबसाइट से बात हुई बातचीत के दौरान विक्की कौशल की मौसेरी बहन डॉ. उपासना वोहरा ने दावा किया है कि फिलहाल दोनों कलाकारों की शादी नहीं हो रही है। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके भाई विक्की कौशल की कटरीना कैफ से शादी नहीं हो रही है। मीडिया में चल रही खबरें महज अफवाहें हैं। शादी को लेकर चल रही खबरों के बीच विक्की की बहन के इस बयान ने लोगों को असमंजस में डाल दिया है।

    उपासना के मुताबिक, ‘शादी की तारीखों से लेकर शादी की तैयारियों तक सामने आ रही सभी खबरें सिर्फ मीडिया में फैलाई जा रही अफवाहें हैं। फिलहाल शादी तो नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा तो वह खुद इस बारे में जानकारी देंगे। बॉलीवुड में तो आए दिन कई अफवाहें आती रहती हैं, जो बाद में सिर्फ बातें साबित होती हैं और कुछ नहीं।


    वेबसाइट के बातचीत करते हुए विक्की की बहन उपासना वोहरा ने बताया कि हाल ही में मेरी भैया से बात हुई थी। ऐसा कुछ नहीं है। बाकी मैं इस मामले पर और कुछ कहना नहीं करना चाहती, लेकिन फिलहाल शादी तो नहीं हो रही है।’ गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में डॉ. उपासना वोहरा की शादी हुई थी। इस दौरान शादी में पहुंचे अभिनेता विक्की कौशल ने अपने भाई के साथ उपासना वोहरा की डोली को अपने कंधे पर उठाया था।

    इधर, शादी को लेकर किए गए उपासना के दावे पर फिल्म इंडस्ट्री के जानकार के मुताबिक शादी की सीक्रेसी मेंटेन करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। दरअसल, इस स्टार वेडिंग को सीक्रेट रखने के लिए परिवार वालों को सलाह दी गई होगी कि कोई भी बात सार्वजनिक ना होने दें।

    वहीं, विक्की की बहन के दावे के विपरीत विक्की और कटरीना कैफ 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच किसी भी तारीख में शादी कर सकते हैं। इसके लिए कपल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर का सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल बुक किया है। साथ ही कपल ने शादी में 150 सिक्योरिटी गार्ड शामिल करने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने वेडिंग वेन्यू में आने वाले मेहमानों के लिए नो फोन पॉलिसी भी अपनाई है।

    Share:

    सलमान खान के परिवार की बहु बनने वाली है सोनाक्षी सिन्हा, इस अभिनेता से चल रही शादी की बात?

    Fri Nov 26 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों सेलेब्स की शादियों हो रही हैं. हाल में राजकुमार राव-पत्रलेखा(Rajkumar Rao – Patralekha) और अनुष्का रंजन-आदित्य सील(Anushka Ranjan-Aditya Seal) ने शादी(Wedding) की है. विक्की कौशल-कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding) की शादी की तैयारी चल रही हैं और अगले हफ्ते शादी होने वाली है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved