img-fluid

राकेश टिकैत ने ओबैसी के बताया बेलगाम सांड, कहा-इसे खुला मत छोड़िए, BJP की करता है मदद

November 26, 2021

हैदराबाद। किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) गुरुवार को हैदराबाद (Hyderabad ) पहुंचे। यहां उन्होंने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM leader Asaduddin Owaisi) पर जमकर निशाना साधा। यहां तक कि टिकैत ने ओवैसी को बेलगाम सांड तक कह डाला। टिकैत ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, एक आपके यहां का बेलगाम सांड आपने खुला छोड़ दिया। वो बीजेपी की मदद (helping BJP) करता फिर रहा। उसे यहीं बांध कर रखो।

टिकैत ने कहा, वो (ओवैसी) भाजपा की सबसे बड़ी मदद करता है। उसे यहां से बाहर मत जाने दो। वो बोलता कुछ और है उसका मकसद कुछ और है। उसकी जांच कर लेना। उसे बांध कर रख लो। उसे हैदराबाद और तेलंगाना से बाहर मत जाने दो। वो वहां जाएगा, तो भाजपा की मदद करता है। ये पूरे भारत को पता है। ये बेलगाम सांड है। वो बयान कुछ और देगा। भाजपा वाले उसे तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं। ये दोनों A और B टीम हैं।


ओवैसी भाजपा के चचाजान
राकेश टिकैत ने कहा, ओवैसी भाजपा के चचाजान हैं। वे हिंदू मुस्लिम करवाने का काम करते हैं. राकेश टिकैत ने कहा, जहां भाजपा को हार का डर होता है, वहां ओवैसी की रैली करवाई जाती है. उन्होंने कहा, हम आंदोलनकारी हैं, सड़कों का चुनाव लड़ते हैं।

यूपी के वोटरों तक जाएंगे
राकेश टिकैत ने कहा, संयुक्त किसान मोर्चा की रणनीति भाजपा को हराने की है। हम यूपी के वोटरों तक जाएंगे और उनसे भाजपा को हराने के लिए कहेंगे. हम भाजपा हराओ का नारा देंगे।

सरकार हमसे बात करे- टिकैत
टिकैत ने कहा, एमएसपी कानून से किसानों को मदद मिलेगी. हम पीएम मोदी से अपील करते हैं कि एमएसपी पर चर्चा हो. यह हमेशा हमारा मुद्दा रहा है। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक है. इसमें आगे की रणनीति तय होगी. हम 29 नवंबर को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. हमारा दिल्ली के बॉर्डर छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

Share:

जबलपुर : पति से नाराज पत्नी ने 300 फीट गहरे धुआंधार वॉटर फॉल में लगाई छलांग, जाने फिर क्‍या हुआ ?

Fri Nov 26 , 2021
जबलपुर । जबलपुर के भेड़ाघाट (Bhedaghat) में ऐसा वाकया हुआ जिसने भी देखा उसके मुंह से चीख निकल गयी. पूरे 13 मिनट तक सबकी सांस अटकी रही. सब ईश्वर को याद कर रहे थे और 300 फीट गहरे धुआंधार वॉटर फॉल (Dhundhar Waterfall) में नजरें टिकाए थे. दरअसल यहां एक महिला ने पानी में छलांग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved