• img-fluid

    करीना कपूर खान के सूर्यनमस्कार पर हुआ बवाल, यूजर बोला- मत करो वरना…

  • November 26, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान(Bollywood actress Kareena Kapoor Khan) अपनी फिटनेस(Fitness) के लिए मशहूर हैं. दोनों प्रेग्नेंसी (pregnancy) के बाद करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने जिस तरह से अपना वेट लूज किया वो काबिलेतारीफ है. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) योग (Yoga) के जरिए खुद को फिट रखती हैं. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इंस्टा पर सूर्यनमस्कार (Surya Namaskar) करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है.
    लेकिन ये क्या सूर्यनमस्कार करने के लिए करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को यूजर्स ने ट्रोल(Troll) कर दिया. करीना कपूर खान ने इस वीडियो के जरिए बताया कि उन्होंने 108 बार सूर्यनमस्कार किया है. अब इसके बाद वे पंपकिन पाई खाने के लिए रेडी हैं. करीना के इस रील वीडियो को फैंस काफी पसंद रहे हैं. इंस्टा पर जहां कुछ लोग करीना से इंप्रेस दिखे और उनसे फिटनेस मोटिवेशन लेते नजर आए.


     

    वहीं कई यूजर्स ऐसे भी थे जो धर्म के नाम पर करीना कपूर खान को ट्रोल करते दिखे. करीना कपूर खान पर निशाना साधते हुए एक शख्स ने लिखा- मुस्लिम में योग करना गुनाह है. मत करो खुले में. वरना कोई मौलवी फतवा निकाल देगा. एक यूजर ने करीना कपूर खान के 108 सूर्यनमस्कार करने के दावे पर सवाल उठाए. लिखा कि भगवान जाने 3 किए या… एक शख्स लिखता है- पर ये तो गलत कर रही हो.
    वर्कफ्रंट पर करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. फिल्म में करीना के अपोजिट आमिर खान हैं. ये मचेअवेटेड मूवी अगले साल बैशाखी के मौके पर रिलीज होगी. करीना पिछले दिनों अपने पति और दोनों बेटों संग पटौदी पैलेस में शॉर्ट ट्रिप पर गई थीं. इस ट्रिप की एक्ट्रेस ने तस्वीरें भी शेयर की थीं.

    Share:

    बॉलीवुड गायिका श्रद्धा पंडित को मिली धमकी, पुलिस में की शिकायत

    Fri Nov 26 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड पार्श्व गायिका श्रद्धा पंडित(Singer Shraddha Pandit) ने गुरुवार को कलाकारों के लिए प्रबंधन का कार्य करने वाले एक पेशेवर के खिलाफ उपनगरीय ओशिवारा पुलिस (Suburban Oshiwara Police) में शिकायत दर्ज (complaint filed) कराई है। पंडित ने अपनी शिकायत में धमकी देने का आरोप (allegation of intimidation in the complaint) लगाया है।   पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved