भोपाल। राजधानी भोपाल में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के छात्र गुरूवार को शिक्षा बचाओ- देश बचाओ अभियान के तहत मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे कि इसी दौरान कार्यकर्ताओं की रास्ते में पुलिस (Police) से भिड़त हो गई । पुलिस से अभद्रता करने एवं कई बार कहने के बाद भी बात नहीं मानने पर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर उनकी पिटाई लगाई ।
दरअसल, भोपाल में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा बचाओ – देश बचाओ अभियान के तहत गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आवास घेराव करने जा रहे थे कि रेडक्रॉस अस्पताल के पास पुलिस से इनकी झड़प हो गई, यहां सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेड्स कार्यकर्ता चढ़ गए और फेंक दिए। इसी दौरान किसी ने पुलिस पर पत्थर फेंक दिया, जबकि पुलिस शांति बनाए रखने की अपील कर रही थी, इसके बाद जब देखा कि छात्र कोई भी बात सुननेे को तैयार नहीं और उपद्रव बढ़ता जा रहा है, तब पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस झड़प में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अभिमन्यु तिवारी बेहोश हो गए, उन्हें तुरंत पास ही के एक अस्पताल भेजा गया । वहीं पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बसों में बैठाकर ले गई।
इस पूरी कार्रवाई को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्विट करते हुए कहा कि, आदिवासी छात्रों की रुकी स्कालरशीप जारी करने एवं रोज़गार देने की माँग को लेकर एवं शिक्षा बचाओ – देश बचाओ अभियान के तहत आज माध्यप्रदेश के छात्रों ने एनएसयूआई के बैनर तले मुख्यमंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया था।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हज़ारों छात्रों पर शिवराज सरकार के इशारे पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया, उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया , इस लाठीचार्ज में कई छात्र व एनएसयूआई के पदाधिकारी घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों को रोज़गार तो दे नहीं रही , उनकी माँग मान तो नहीं रही लेकिन उन पर बर्बर तरीक़े से लाठियाँ ज़रूर बरसा रही है , यह सरकार का तानाशाही रवैया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved