• img-fluid

    महाकालेश्वर मन्दिर में 6 दिसम्बर से श्रद्धालुओं को मिलेगा गर्भगृह में प्रवेश

  • November 25, 2021

    उज्जैन। कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते देशभर में लागू प्रतिबंध धीरे-धीरे शिथिल हो रहे हैं। मध्य प्रदेश में तो कोरोना से संबंधित सभी प्रतिबंध हटा दिये गए हैं। अब करीब पौने दो साल बाद प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर (World famous Jyotirlinga Lord Mahakaleshwar) के मंदिर में आगामी 06 दिसम्बर से श्रद्धालु गर्भग्रह में प्रवेश कर बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। यह निर्णय गुरुवार को हुई महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया।



    कलेक्टर एवं महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समिति की बैठक हुई। राज्य शासन द्वारा गत 17 नवम्बर से कोविड-19 महामारी के समय जारी समस्त प्रतिबंध हटा लिये गये हैं। इस तारतम्य में बैठक में आगामी 06 दिसम्बर से श्रद्धालुओं को गर्भगृह में कोविड महामारी में लगाये गये प्रतिबंधों के पूर्व जिस तरह की प्रवेश व्यवस्था थी, उसी के अनुरूप प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, एडीएम संतोष टैगोर, समिति प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, समिति के सदस्य पं.आशीष पुजारी, दीपक मित्तल, विजयशंकर शर्मा एवं पं.प्रदीप पुजारी मौजूद थे।

     

    बैठक में निम्नानुसार अन्य निर्णय लिये गये :-

     

    -महाकालेश्वर मन्दिर में वर्तमान में अनुमति प्राप्त फोटोग्राफरों की संख्या पर्याप्त होने पर नये फोटोग्राफरों को अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया गया।

     

    -महाकाल महाराज मन्दिर विस्तार योजना अन्तर्गत भूमि अधिग्रहण के लिये कुल 150.92 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन राज्य शासन से करने हेतु पत्र भेजा गया है। बैठक में उक्त कार्यवाही का अनुमोदन किया गया।

     

    -महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अन्तर्गत सभी कर्मचारियों, शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि के सम्बन्ध में चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष वार्षिक वेतन वृद्धि नियत करने का एक समग्र प्रस्ताव बनाकर आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाये।

     

    -उज्जैन दर्शन बस सेवा पुन: शुरू करने का निर्णय लिया गया।

     

    -बैठक में स्टोर शाखा द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न निविदाओं का अनुमोदन किया गया।

     

    -बैठक में निर्णय लिया गया कि महाकाल महाराज मन्दिर परिसर विस्तार का रूद्र सागर का कार्य पूर्ण होने के बाद श्रद्धालुओं के लिये त्रिवेणी संग्रहालय से फेसिलिटी सेन्टर तक आने-जाने के लिये ई-कार्ट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही एवं निविदा का प्रस्ताव तैयार किया जाये।

    Share:

    भोपाल में NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

    Thu Nov 25 , 2021
    भोपाल। राजधानी भोपाल में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के छात्र गुरूवार को शिक्षा बचाओ- देश बचाओ अभियान के तहत मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे कि इसी दौरान कार्यकर्ताओं की रास्ते में पुलिस (Police) से भिड़त हो गई । पुलिस से अभद्रता करने एवं कई बार कहने के बाद भी बात नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved