इन्दौर। शांतिपथ (Shantipath) पर झोनल कार्यालय (Zonal Office) के समीप पशु पकडऩे वाले बड़े ट्राले फुटपाथों पर खड़े कर दिए गए थे, जिनमें कई दिनों से लोग कचरा पटक रहे थे और कचरा पेटी बने इन ट्रालों में अज्ञात लोगों ने बीती रात आग लगी दी। यह पूरा माजरा झोन (Zone) के चार कदम दूरी पर हुआ।
शहर में फुटपाथों पर खड़े भंगार वाहनों को एक तरफ निगम का अमला जब्त कर लेता है, लेकिन निगम के ही कई बड़े वाहन जेसीबी, डंपर फुटपाथों के आसपास खड़े कर दिए जाते हैं, जो कई दिनों तक वहां पड़े रहते हैं। नगर निगम (Municipal Corporation) के शांतिपथ झोन के सामने और आसपास के हिस्सों में पिछले कई दिनों से पशु पकडऩे के चार से पांच ट्राले खड़े कर दिए गए और बाद में कई लोगों ने उनमें कचरा डालना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे ट्रालों में कचरे का अंबार लग गया तो कल रात कुछ लोगों ने ट्राले में पड़े कचरे में आग लगा दी। झोनल पर तैनात कर्मचारियों को कई लोगों ने सूचना भी दी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी प्रकार नगर निगम मुख्यालय वर्कशाप (Municipal Headquarters Workshop) के ठीक सामने सडक़ पर भी बड़े वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिनके कारण वहां अक्सर दुर्घटनाएं तो होती ही है, बदबू के कारण भी रहवासी परेशान हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved