- गढ़ा पुलिस की कार्यवाही, सफारी वाहन से ढाई लाख की शराब जप्त
जबलपुर। गोटेगांव से तड़के सुबह एक सफारी वाहन अवैध शबरा का जखीरा लेकर शहर आ रहा था, जिसकी भनक गढ़ा पुलिस को लग गई। पुलिस ने तत्काल ही बेरीकेट्स लगाकर संदिग्ध वाहनो की जाँच पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान सफारी वाहन क्रमांक एमपी 49 सी 1431 रोका गया। जिसमें से पुलिस ने 44 पेटी देशी शराब क ी किमती ढाई लाख रूपया कि बरामद कि पुलिस ने मौके से एक अरोपी को दबोचा है। पुलिस अरोपी से पूछताछ कर रही है कि उक्त अवैध शराब वह शहर में कहा और किसके पास लेकर जा रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सुबह सूचना मिली की एक सफारी वाहन में अवैध शराब लायी जा रहीं है। जिस पर पुुलिस ने घेराबंदी करते हुए नरसिंहपुर गोटेगांव से आ रहीं सफारी वाहन क्रमांक एमपी 49 सी-1431 को रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 44 पेटी में भरकर रखी हुई देशी मसाला शराब कीमत ढाई लाख रुपये की बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम रापमुर पानी की टंकी के समीप निवासी सनी उर्फ राजा अहिरवार बताया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उक्त शराब वह गोटेगांव से मुकेश बिल्लाह की देशी शराब दुकान से लेकर आया है। पुलिस आरोपी से अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रहीं है। पुलिस ने सफारी वाहन व शराब को जप्त करते हुए आरोपी के खिलीफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।