• img-fluid

    Indore: धर्म बदलकर sex racket चला रहा था बांग्लादेशी दलाल, 10 साल में 5000 से ज्यादा लड़कियों की सप्लाई

  • November 25, 2021

    इंदौर। इंदौर पुलिस (Indore Police) ने अब तक के सबसे बड़े सेक्स रैकेट (Sex Racket) का खुलासा किया है। उसने लड़की सप्लाय करने वाले अब तक के सबसे बड़े दलाल विजय दत्त उर्फ मोमिन (Biggest pimp vijay dutt alias momin) को पकड़ा है। वो पूरे देश में 5 हजार से ज्यादा लड़कियां सप्लाई (Supply more than 5 thousand girls) कर चुका है। ये दलाल बांग्लादेशी है जो भारत में 10 साल से अपना नाम और धर्म बदलकर रह रहा था और यहां गंदा धंधा कर रहा था। लड़कियों की आड़ में वो मादक पदार्थों भी सप्लाई कर रहा था। उसकी पत्नी बांग्लादेश में समाज कल्याण के नाम पर एक NGO बनाकर उसकी आड़ में बांग्लादेश से लड़कियां भेजती थी। ये दलाल भारत का राशन कार्ड, पासपोर्ट तक बनवा चुका है और एक शादी भारत में भी कर चुका है।

    इंदौर की विजय नगर पुलिस ने अब तक के सबसे बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो युवतियों समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का मुख्य सरगना विजय दत्त उर्फ़ मोमिन है जो बांग्लादेश का रहने वाला है। इस गंदे धंधे में मोमिन की पत्नी भी शामिल थी। काम इतने शातिराना तरीके से चल रहा था कि किसी को भनक तक न लग पाए। मोमिन की पत्नी बांग्लादेश में एक एनजीओ की आड़ में लड़कियों को फंसाती थी और फिर उन्हें भारत भेज कर देह व्यापार में फंसा देती थी।


    अब तक 5 हजार युवतियों का सौदा
    मोमिन का रैकेट कितना फैला हुआ था इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि वो अब तक पांच हजार से ज्यादा लड़कियों को भारत के विभिन्न हिस्सों में देह व्यापार के लिए भेज चुका है. गिरोह का खुलासा होने के बाद कई गोपनीय सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर आ गई हैं।

    एक साल पहले पकड़ी थीं 21 लड़कियां
    इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने एक साल पहले एक सेक्स रैकेट का खुलासा कर 21 युवतियों को मुक्त कराया था. सभी ने एक ही बात कही थी कि उन्हें विजय दत्त उर्फ मोमिन बांग्लादेश से चोरी के रास्ते बॉर्डर क्रॉस कर इंदौर भेजता था। लेकिन सालभर तक विजय दत्त को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। इसी महीने पुलिस ने एक और सेक्स रैकेट पकड़ा. इसमें भी बांग्लादेशी युवतियां मिलीं। उन लड़कियों ने भी मोमिन का नाम लिया. इससे पुलिस का संदेह पुख्ता हो गया कि विजय दत्त उर्फ मोमिन ही भारत भर में लड़कियों का सबसे बड़ा सप्लायर है।

    पुलिस ने मोमिन को पकड़ने के लिए एक टीम बनायी. वो लगभग एक सप्ताह से मुंबई में डेरा डाले हुए था। पुलिस भी उसे ढूंढती हुई पहुंच गयी. मोमिन को भनक लगी तो वो भाग कर इंदौर आकर छुप गया। लेकिन पुलिस तो उस पर लगातार नजर बनाए हुए थी. इसलिए मोमिन यहां पकड़ा गया।

    इतनी लड़कियां लाया कि याद नहीं…
    पुलिस ने मोमिन के कब्जे से 14 मोबाइल फोन और एमडीएमए मादक पदार्थ जब्त किया है। पूछताछ में उसने कबूल किया है कि उसने जाली दस्तावेज तैयार करवाए हैं और वह भारत के विभिन्न हिस्सों में लड़कियां सप्लाय करता है. वो अब तक इतनी लड़कियां सप्लाई कर चुका है कि उनकी संख्या भी नहीं बता पा रहा. लेकिन इतना जरूर कहा कि यह संख्या हजारों में होगी।

    एक दिन में एक लड़की को 6 ग्राहकों को भेजता था
    विजय उर्फ़ मोमिन झांसा देकर बांग्लादेश बॉर्डर से चोरी छुपे युवतियों को भारत लाता था, फिर उन्हें नशीला पदार्थ देकर फांस लेता था और देह व्यापार के लिए मजबूर कर देता था। नया देश और भाषा होने के कारण लड़कियां किसी से शिकायत नहीं कर पाती थीं। गिरोह इसी का फायदा उठा रहा था. वो एक लड़की को एक दिन में कम से कम आधा दर्जन ग्राहकों के पास भेजता था. उसके बाद उन्हें नशे की लत लगाता था. ताकि उनकी सेक्स की क्षमता और बढ़ सके और वह विरोध भी नहीं कर सकें।

    लड़कियों के पास नहीं थे वैध दस्तावेज
    लड़कियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होता था, इसलिए मोमिन उन्हें डराता था कि यदि यहां से जाने की कोशिश की तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। रैकेट में शामिल विजय उर्फ़ मोमिन की पत्नी बांग्लादेश में महिला कल्याण के नाम पर एनजीओ चला रही थी। उसी की आड़ में ये देह व्यापार चल रहा था. गरीब लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर फंसाया जाता था।

    कोड वर्ड में सौदा
    आरोपी और गिरोह के अन्य सदस्य एक दूसरे से फोन पर युवतियों के बारे में चर्चा नहीं करते थे. बल्कि गाड़ी अर्थात लड़की और भाड़ा अर्थात ग्राहक जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे। मोमिन युवतियों से कभी मिलता नहीं था. अक्सर नाम बदलकर फोन पर बात करता था। एक फोन को भी अधिकतम तीन दिन से अधिक नहीं चलाता था. आरोपी ने देश भर में अपने कई एजेंट्स तैयार किये हैं।

    देह व्यापार के साथ मादक पदार्थ
    लड़कियों के जरिए ही वो एमडीएमए मादक पदार्थ की तस्करी भी करने लगा था। विजय ने भारत में ही रहकर एक अन्य युवती से शादी भी कर ली थी. उसने भारत के कई दस्तावेज भी तैयार करवा लिए थे. इसमें राशनकार्ड, वोटर कार्ड, लायसेंस और पासपोर्ट भी शामिल हैं. वो इसी पासपोर्ट के माध्यम से हवाई यात्रा भी कर चुका है।

    गुजरात में सबसे ज्यादा लड़कियां सप्लाई
    मोमिन ने सबसे ज्यादा लड़कियां गुजरात के सूरत में सप्लाई कीं. विजय नगर पुलिस ने मोमिन सहित सात आरोपियों को मानव तस्करी, मादक पदार्थो की तस्करी समेत गंभीर अपराध की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी. साथ ही आरोपियों से मिले 14 मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी।

    सुरक्षा एजेंसी अलर्ट
    बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह के खुलासे के बाद देश की सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर आ गयी हैं. वह भी इस मामले की तह तक जाने के लिए तस्दीक कर रही हैं. एसपी आशुतोष बागरी के मुताबिक़ यह मामला दो देशों के बीच जुड़ा हुआ है और गंभीर अपराध भी इसलिए उच्च अधिकारियो के निर्देशन में कई बड़े अधिकारियों की टीम को छानबीन में लगाया गया है।

    Share:

    दिल्ली : जहरीली गैस फैलने का दावा, आंखों में जलन व दम घुटने की शिकायत से मची अफरातफरी

    Thu Nov 25 , 2021
    नई दिल्ली। आरके पुरम में बुधवार देर रात एकता विहार स्लम में दम घुटने की शिकायत व आंखों में जलन मचने से अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस को फोन किया गया। पुलिस ने पांच लोगों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देर रात मौके पर पहुंच गए थे। लोगों ने क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved