img-fluid

इंजीनियर की हत्या के आरोपित का शिक्षक पिता भी हुआ गिरफ्तार

November 24, 2021

उज्जैन।सतना निवासी इंजीनियर की उज्जैन  (Satna resident engineer’s Ujjain) में हुई हत्या के तीन आरोपितों में एक के पिता जोकि शिक्षक (Teacher) हैं, को भी साक्ष्य छिपाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



चिमनगंज मण्डी थाना पुलिस के अनुसार सतना निवासी इंजीनियर पंकज कन्नोजिया की चार दिन पूर्व जीरो पाइंट ओव्हर ब्रीज के समीप तीन बदमाशों ने चाकूु से गोदकर हत्या कर दी थी। तीनों बदमाश हिमांशु,पियूष एवं शेरा पुलिस हिरासत में ले लिए गए हैं। पुलिस ने इनके रक्तरंजीत कपड़े,हथियार भी जब्त कर लिए हैं।

पुलिस ने बताया कि इनमें से एक आरोपित शेरा के पिता को भी गिरफ्तार किया गया है,जोकि शिक्षक है। उस पर आरोप है कि उसने तीनों हत्यारों को पनाह दी, हत्या में उपयोग में लाए गए हथियार छिपाए तथा पुलिस को सूचना नहीं दी। इधर, आरोपितों ने एक बार फिर पुलिस को कहा है कि वह उक्त युवक पंजक को नहीं जानते थे। उन्होने नशे में यह काम किया।

Share:

खरगोन जिले में आया धर्मांतरण का मामला, दो गिरफ्तार

Wed Nov 24 , 2021
खरगोन। खरगोन जिले में ईसाई मिशनरियों (Christian missionaries in Khargone district) द्वारा आदिवासी इलाकों में जाकर लोगों को धर्मांतरण (conversion) का लालच दिया जा रहा है। ईसाई मिशनरी आदिवासी को धर्म परिवर्तन के लिए जिले के कई क्षेत्रों में नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। इसके चलते स्थानीय आदिवासियों और धर्मांतरित ईसाइयों के बीच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved