• img-fluid

    महबूबा मुफ्ती बोली-हम गोडसे के हिन्दुस्तान के साथ नहीं रह सकते

  • November 24, 2021

    बनिहाल। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री (Former Chief Minister of Jammu and Kashmir) और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने केन्‍द्र की मोदी सरकार (Modi government) पर जमकर निशाना साधा। पीडीपी प्रमुख(PDP chief ) ने कहा कि हम गोडसे(Godse) (गांधी के हत्‍यारे नाथूराम गोडसे) के हिन्दुस्तान के साथ नहीं रह सकते हमें गांधी(Gandhi), नेहरू(Nehru) का हिन्दुस्तान चाहिए। महबूबा ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने ‘हमारी किस्मत का फैसला महात्मा गांधी के भारत के साथ किया था, जिसने हमें अनुच्छेद 370 दिया, हमारा अपना संविधान और ध्वज दिया’ तथा (नाथूराम) गोडसे के साथ नहीं रह सकते। उन्‍होंने यह भी कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर(Jammu and kashmir) को अपने साथ रखना है तो 370, 35ए और कश्मीर का मसला हल करने के साथ रखना होगा। डंडे, बंदूक, लाशों को दबाने के बलबूते पर कश्मीर को साथ नहीं रख सकते। बंदूक के बलबूते पर अमेरिका(US) भी अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan)पर राज नहीं कर सका।



    दरअसल बनिहाल के नील गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबा ने केंद्र से कहा कि यदि वह ‘कश्मीर रखना’ चाहता है तो अनुच्छेद 370 बहाल करे और कश्मीर मुद्दे का हल करे। उन्होंने कहा कि लोग ‘अपनी पहचान एवं सम्मान’ वापस चाहते हैं और वह भी ब्याज के साथ। महबूबा ने लोगों से एकजुट होने और ‘संविधान द्वारा प्रदत्त विशेष दर्जा बहाल करने के समर्थन में उनके संघर्ष तथा लोगों की पहचान एवं सम्मान की सुरक्षा’ के लिए अपनी आवाज मुखर करने को कहा।
    महबूबा ने कहा इतिहास गवाह है कि किसी भी शक्तिशाली राष्ट्र ने बंदूक के दम पर लोगों पर शासन नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘आप कश्मीर को लाठी या बंदूक के दम पर नहीं रख सकते…महाशक्ति अमेरिका अपनी ताकत के बल पर अफगानिस्तान में शासन करने में नाकाम रहा और उसे वहां से जाना पड़ा।’
    महबूबा ने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिये बगैर कहा, ‘हमारे खुद के कुछ लोग उस वक्त नाराज हो जाते हैं जब मैं जम्मू कश्मीर में शांति और (कश्मीर) मुद्दे के हल के लिए पाकिस्तान से वार्ता करने की मांग करती हूं। वे मुझे देशद्रोही और राष्ट्र विरोधी करार देते हैं।’ पीडीपी चीफ ने कहा, ‘आज वे लोग तालिबान और चीन के साथ भी बातचीत कर रहे हैं, जिसने (चीन ने) लद्दाख में हमारी जमीन हथिया ली है और अरूणाचल प्रदेश में एक गांव भी बसा दिया है।’
    महबूबा मुफ्ती ने 15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा में एक विवादास्पद मुठभेड़ में मारे गये आम लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, ‘आज चुनाव नहीं है और मैं आपका वोट नहीं मांग रही। जब चुनाव का समय आएगा, जिसे मन हो उसे आप वोट दें। मैं पीडीपी के लिए आपका समर्थन चाहती हूं ताकि 18 महीने के बच्चे को अपने पिता का शव हासिल करने के लिए सड़क पर फिर से नहीं आना पड़े। ‘ उन्होंने भाजपा पर जम्मू कश्मीर के लोगों को जाति, नस्ल और धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया।

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- दोषी नेताओं को चुनाव लड़ने से 'अयोग्‍य' कब करार देगी सरकार?

    Wed Nov 24 , 2021
    नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आपराधिक मामलों में दोषी नेताओं (guilty leaders) को चुनाव लड़ने से अयोग्य करार देने के लिए याचिका(Petition for disqualification from contesting elections) दायर हुई है. इस बारे में सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने केंद्र सरकार(central government) से उसका रुख पूछा है. सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने केंद्र (central government) से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved