सुप्रीम कोर्ट से फटकार पड़ने के बाद आखिरकार मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) ने खुलासा कर दिया है कि वो इस वक्त कहां है. परमबीर सिंह ने इंडिया टुडे को बताया कि वो इस वक्त चंडीगढ़ में हैं और जल्द ही मुंबई पहुंचकर जांच में शमिल होंगे.
बता दें कि पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) के खिलाफ मुंबई और ठाणे में 5 केस दर्ज हैं. परमबीर सिंह की याचिका पर बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत दे दी थी जिसके बाद उन्होंने अपने ठिकाने का खुलासा किया है. परमबीर सिंह पर जबरन वसूली समेत कई केस दर्ज है.
इस दौरान परमबीर सिंह के वकील ने कोर्ट में कहा कि था कि उन्हें मुंबई में जान का खतरा है, इसलिए वो यहां नहीं आ रहे. इस पर कोर्ट ने कहा था कि ये हैरान करने वाली बात है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर को मुंबई आने और रहने में डर लगता है.
परमबीर सिंह पर क्या है आरोप ?
22 जुलाई को मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ने परमबीर सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों और दो अन्य लोगों के खिलाफ एक बिल्डर से कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये मांगने के आरोप में केस दर्ज किया था.
बता दें कि मुंबई की एक कोर्ट ने परमबीर को भगोड़ा अपराधी घोषित करने की अनुमति दे दी थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस वॉन्टेड घोषित करने की तैयारी में थी. जानकारी के मुताबिक, अगर परमबीर 30 दिन के भीतर सामने नहीं आते हैं तो मुंबई पुलिस उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर सकती थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved