नई दिल्ली: WhatsApp का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. शानदार एक्सपीरियंस के लिए वॉट्सएप भी नए-नए फीचर्स लाता रहता है. इस साल वॉट्सएप ने कई मजेदार फीचर्स पेश किए हैं. साल के अंत तक ऐप और भी फीचर्स पेश करने जा रहा है. अब खबर आई है कि वॉट्सएप ‘डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन’ फीचर की समयसीमा बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है. अभी ऐप यूजर्स को भेजे गए मैसेज को हटाने के लिए 1 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड की समय सीमा की अनुमति देता है.
7 दिनों तक डिलीट कर पाएंगे भेजा गया मैसेज
वॉट्सएप कथित तौर पर ऐसी विशेषताएं विकसित कर रहा है जो आपको पुराने भेजे गए संदेशों को 7 दिन में हटाने की अनुमति देगा. यह Android यूजर्स के साथ शुरू होगा और बाद में iOS के लिए रोल आउट हो सकता है. वॉट्सएप को ट्रेक करने वाले WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया, ‘लेटर डेट में 1 घंटे, 8 मिनट, 16 सेकंड से अधिक पुराने सभी के लिए मैसेज को हटाना संभव होगा. हम पुष्टि करते हैं कि वॉट्सएप अब भविष्य के अपडेट में समय सीमा को 7 दिन और 8 मिनट में बदलने की योजना बना रहा है.’
क्या कहा WABetaInfo ने?
WABetaInfo ने आगे बताया, ‘यह सुविधा अभी भी डेवेलपमेंट में है, इसलिए इसमें कई बदलाव किए जा सकते हैं. कंपनी इसमें और क्या बदलाव करेगी, इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए. इसके ऑफिशियल रिलीज पर भी अभी को तारीख निर्धारित नहीं हो पाई है.’
Whatsapp पर हाल ही में पेश हुआ फ्लैश कॉल और मैसेज लेवल रिपोर्टिंग फीचर
वॉट्सएप ने फ्लैश कॉल और मैसेज लेवल रिपोर्टिंग भी पेश की है. ये नए फीचर एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर भारतीय यूजर्स के लिए जोड़े गए थे. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म को ज्यादा सुरक्षित बनाएगा. फ्लैश कॉल उस व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है जो अपने स्मार्टफोन को बार-बार बदलता है. मैसेज लेवल रिपोर्टिंग फीचर से यूजर्स स्पेसिफिक मैसेज को फ्लैग कर सकते हैं और रिपोर्ट कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved