img-fluid

WhatsApp का New Feature मचाएगा धमाल, जान झूम उठे यूजर्स; बोले- वाह! क्या बात है

November 24, 2021

नई दिल्ली: WhatsApp का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. शानदार एक्सपीरियंस के लिए वॉट्सएप भी नए-नए फीचर्स लाता रहता है. इस साल वॉट्सएप ने कई मजेदार फीचर्स पेश किए हैं. साल के अंत तक ऐप और भी फीचर्स पेश करने जा रहा है. अब खबर आई है कि वॉट्सएप ‘डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन’ फीचर की समयसीमा बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है. अभी ऐप यूजर्स को भेजे गए मैसेज को हटाने के लिए 1 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड की समय सीमा की अनुमति देता है.

7 दिनों तक डिलीट कर पाएंगे भेजा गया मैसेज
वॉट्सएप कथित तौर पर ऐसी विशेषताएं विकसित कर रहा है जो आपको पुराने भेजे गए संदेशों को 7 दिन में हटाने की अनुमति देगा. यह Android यूजर्स के साथ शुरू होगा और बाद में iOS के लिए रोल आउट हो सकता है. वॉट्सएप को ट्रेक करने वाले WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया, ‘लेटर डेट में 1 घंटे, 8 मिनट, 16 सेकंड से अधिक पुराने सभी के लिए मैसेज को हटाना संभव होगा. हम पुष्टि करते हैं कि वॉट्सएप अब भविष्य के अपडेट में समय सीमा को 7 दिन और 8 मिनट में बदलने की योजना बना रहा है.’


क्या कहा WABetaInfo ने?
WABetaInfo ने आगे बताया, ‘यह सुविधा अभी भी डेवेलपमेंट में है, इसलिए इसमें कई बदलाव किए जा सकते हैं. कंपनी इसमें और क्या बदलाव करेगी, इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए. इसके ऑफिशियल रिलीज पर भी अभी को तारीख निर्धारित नहीं हो पाई है.’

Whatsapp पर हाल ही में पेश हुआ फ्लैश कॉल और मैसेज लेवल रिपोर्टिंग फीचर
वॉट्सएप ने फ्लैश कॉल और मैसेज लेवल रिपोर्टिंग भी पेश की है. ये नए फीचर एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर भारतीय यूजर्स के लिए जोड़े गए थे. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म को ज्यादा सुरक्षित बनाएगा. फ्लैश कॉल उस व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है जो अपने स्मार्टफोन को बार-बार बदलता है. मैसेज लेवल रिपोर्टिंग फीचर से यूजर्स स्पेसिफिक मैसेज को फ्लैग कर सकते हैं और रिपोर्ट कर सकते हैं.

Share:

गरीबों को मार्च 2022 तक मिलेगा मुफ्त राशन, कृषि कानून वापसी का प्रस्ताव भी मंजूर : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Wed Nov 24 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा है कि कैबिनेट बैठक में निर्णय किया गया है कि गरीबों (Poor) को मुफ्त राशन (Free ration) दिसंबर से लेकर मार्च 2022 तक (Till March 2022) और 4 महीनों के लिए मिलेगा (Will get) । कृषि कानून वापसी (Return the agricultural law) का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved