मुंबई: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. ये खबर देश भर में खूब हलचल मचा रही है कि दोनों इसी साल दिसंबर में 7 से 9 तारीख के बीच राजस्थान में रॉयल वैडिंग करने वाले हैं पर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि राजस्थान से पहले ये कपल मुंबई में ही शादी करेगा. जिसके लिए तैयारी चल रही हैं.
कोर्ट मैरिज करेंगे विक्की और कैटरीना
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्टानुसार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अगले सप्ताह शादी के बंधन में बंध जाएंगे लेकिन ये शादी रस्मों रिवाज से नहीं बल्कि कोर्ट मैरिज होगी. बताया जा रहा है ये जोड़ी इंडियन वेडिंग से पहले कानूनी तौर पर शादी कर रहे हैं हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
तैयारियां है जोरों पर
विक्की और कटरीना की शादी की बात करें तो कपल ने अब 100 की बजाय 150 सिक्योरिटी गार्ड शामिल करने का फैसला लिया है जिनमें फीमेल बॉडीगार्ड, मेल बॉडीगार्ड, सिक्योरिटी गार्ड के अलावा ट्रैफिक रेगुलेशन, सेलिब्रिटीज एक्सेस जैसी सर्विसेज भी शामिल हैं. वहीं कपल ने राजस्थान का सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल बुक किया है.यहां पहले ही वीआईपी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
मेंहदी भी होगी खास
कहा जाता है कि लड़की के हाथ पर मेहंदी का रंग जितना चढ़ता है. उसका पति भी उससे उतना ही प्यार करता है. वहीं कहा जाता है कि राजस्थान के पाली जिले के सोजत की मेहंदी काफी खास होती है इसलिए कैटरीना के लिए ये ही मांगी बुक कराई गई है. कैटरीना के हाथों में सजने वाली मेहंदी का ऑर्डर सोजत के मेहंदी व्यापारी नितेश अग्रवाल को दिया गया है. बताया जा रहा है कारोबारी नितेश अग्रवाल की कंपनी को इसके लिए 20 किलो मेहंदी का ऑर्डर दिया गया है. इससे पहले इस कंपनी की मेंहदी को बॉलीवुड की कई हसीना अपने हाथ में सजा चुकी हैं.
बॉलीवुड में इस वक्त का सबसे चर्चित टॉपिक है कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी.हालांकि कपल ने अब तक अपने रिलेशनशिप को ऑफीशियल नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना और विक्की जल्द ही अपनी शादी की फॉर्मल अनांउसमेंट करने वाले हैं. वहीं फैंस भी सिर्फ कपल की वेडिंग डेट ही नहीं बल्कि हर एक डिटेल को जानने के लिए एक्साइटेड हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved