• img-fluid

    बाइक रजिस्ट्रेशन एक माह तक वैध, फिर भी कम्प्यूटर वसूल रहा पेनल्टी

  • November 24, 2021

    • रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण को लेकर एक माह तक मिलती है छूट, लेकिन स्मार्ट चिप कंपनी वसूल रही जुर्माना

    इंदौर। नियमानुसार किसी दोपहिया वाहन की रजिस्ट्रेशन वैधता (registration validity) समाप्त होने के बाद एक महीने के अंदर उसका नवीनीकरण करवाना पड़ता है। तब तक किसी प्रकार की पेनल्टी (penalty) फीस नहीं ली जा सकती, लेकिन आरटीओ (RTO) के स्मार्ट चिप कंपनी के साफ्टवेयर में पेनल्टी वसूली जा रही है। बताया जा रहा है कि ये पेनल्टी 1 नवम्बर से ही लागू की गई है।
    वैसे पेनल्टी (penalty) की राशि मात्र 50 रुपए है, लेकिन अगर इस हिसाब से एक दिन में 50 दोपहिया वाहन भी तारीख निकल जाने केबाद नवीनीकरण के लिए आते हैं तो एक दिन में करीब ढाई हजार रुपए पेनल्टी के बतौर लिए जाते हैं और एक महीने में यह राशि हजारों रुपए में वसूली जाती है। ऐसा पहले कोई नियम नहीं था और कोरोना काल के पहले अगर दोपहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन (registration) खत्म भी हो जाता था तो वाहन मालिक को एक महीने का समय मिलता था। इस समयावधि के अंदर वह संबंधित आरटीओ (RTO) कार्यालय जाकर अपने वाहन के कागजात का नवीनीकरण करवा सकता था। इससे ज्यादा समय हो जाता था तो फिर उसे पेनल्टी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन रिन्यू करवाना पड़ता था। आरटीओ के एजेंटों (RTO agent) का कहना है कि वे तो पहले के अनुसार ऑनलाइन फीस भरकर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं, लेकिन बाद में जब कागजात लेकर जाते हैं तो वहां से मना कर दिया जाता है कि 50 रुपए और भरना पड़ेंगे। उसके बाद ही वाहन का नवीनीकरण हो पाएगा।




    कोरोना काल के बाद बढ़ाई है पेनल्टी

    स्मार्ट चिप कंपनी (smart chip company) के अनुसार कोरोना काल (corona period)  में वाहनों के रजिस्ट्रेशन (registration) नवीनीकरण तथा अन्य कार्यों में छूट दी गई थी। यह छूट 1 फरवरी से 31 अक्टूबर तक के लिए थी। अब चूंकि 1 नवंबर से सब सामान्य हो गया है, इसलिए इस छूट को खत्म कर दिया गया है और पेनल्टी उसी दिन से ली जा रही है, जिस दिन रजिस्ट्रेशन अवधि समाप्त हुई है। यह पेनल्टी पूरे साल के लिए ली जाती है, यानी एक साल के अंदर अगर वाहन का नवीनीकरण नहीं हुआ तो फिर और पेनल्टी भरना होगी।

    Share:

    Ajinkya Rahane का बड़ा खुलासा! पहले टेस्ट में ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू, लेगा कोहली की जगह

    Wed Nov 24 , 2021
    नई दिल्ली: टीम इंडिया कल से न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने वाली है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करने वाले हैं क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली रेस्ट पर हैं. लेकिन इस बात पर बहुत समय से सवाल उठ रहे थे कि कप्तान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved