• img-fluid

    INDORE : लिफ्ट मांगकर ब्लेड अड़ाई, बोली- मैं कॉलगर्ल हूं, रुपए दो, नहीं तो शोर मचाऊंगी

  • November 24, 2021

    इंदौर।  रात को एक बाइक सवार को युवती (Girl) को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। युवती ने बाइक सवार के पीछे ब्लेड (Blade) अड़ाकर अड़ीबाजी ( Stubborn) करते हुए रुपए की मांग की और बैग (Bag) लेकर भाग गई।


    50 साल के प्रकाश तिवारी निवासी समाजवाद नगर (Samajwad Nagar) किराना (Grocery) का सामान लेकर बाइक से घर जा रहे थे। उन्हें जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) पर गणेश कचौरी (Ganesh Kachori) वाले के पास एक युवती (Girl)  ने लिफ्ट (Lift) देने के लिए हाथ दिया तो तिवारी रुक गए। बाइक जैसे ही गुरुद्वारे के आगे गई तो युवती (Girl) ने तिवारी को पीछे से ब्लेड अड़ाकर कहा कि वह कॉलगर्ल (Callgirl) है। उसे रुपए की जरूरत है। जेब में जो कुछ भी रखा है वह दे दो, नहीं तो शोर मचाकर बदनाम कर दूंगी। इस पर तिवारी घबरा गए और युवती (Girl)  को रुपए देने की बात कहते हुए गाड़ी रोकी। तिवारी ने गाड़ी सडक़ किनारे खड़ी की और रुपए निकालने की एक्टिंग (Acting) करते हुए थाने की ओर भागे। जब उन्हें रास्ते में कोई पुलिसवाला (Policeman) नहीं दिखा तो दोबारा बाइक के पास गए। युवती (Girl)  वहां से गायब थी। तिवारी की बाइक पर टंगा किराना के सामान का झोला भी गायब था। झोला युवती अपने साथ ले गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Share:

    1 दिसम्बर से ही पुलिस कमिश्नरी संभव

    Wed Nov 24 , 2021
    मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सरपट दौड़ी फाइल दस नोटिफिकेशन जारी होंगे…जिस दिन अधिसूचना जारी होगी उसी दिन अफसरों की भी तैनाती : गृहमंत्री मिश्र भोपाल।  इंदौर-भोपाल ( Indore-Bhopal ) में पुलिस कमिश्नरी (Police Commissionerate) का पूरा खाका तैयार हो गया है। नई प्रणाली अगले महीने 1 दिसम्बर से लागू हो सकती है। गृहमंत्री नरोत्तम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved