• img-fluid

    इन्दौर से दुबई की तीन उड़ानें पैक, बुकिंग बंद, अब फ्लाइटें बढ़ेंगी

  • November 24, 2021

    • आज दुबई जाएंगे 150 यात्री…इंदौर से 98 और बैंगलुरू से 52 यात्रियों ने करवाई बुकिंग

    इंदौर। दुबई फ्लाइट (dubai flight) को लेकर यात्रियों में शुरुआत से ही जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। इसे फ्लाइट बुकिंग (flight booking) में भी साफ देखा जा सकता है। अगले तीन सप्ताह की दुबई फ्लाइट की सीटें पैक हो चुकी हैं और कंपनी ने बुकिंग बंद कर दी है। यानी 1, 8 और 15 दिसंबर की उड़ान में यात्री चाहकर भी टिकट बुक नहीं करवा पा रहे हैं। अभी 29 दिसंबर की फ्लाइट में ही बुकिंग खुली दिखाई जा रही है, जिसमें भी टिकट की कीमत 43 हजार रुपए से ज्यादा है। दुबई जाने वाली वाली एयर इंडिया की आज की फ्लाइट भी 90 प्रतिशत से ज्यादा पैक है। 162 सीटर इस फ्लाइट (flight) में 150 यात्री दुबई जाएंगे। इनमें से 98 यात्री इंदौर से और 52 यात्री बैंगलुरु से शामिल हैं।
    सप्ताह में एक दिन बुधवार को दोपहर 12.35 बजे चलने वाली इस फ्लाइट को यात्रियों का शुरुआत से ही काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसके चलते ऊंचे दामों के बाद भी यात्री इस फ्लाइट में टिकट बुक करवा रहे हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विमान कंपनियां इंदौर से चलने वाली उड़ानों में वृद्धि कर सकती हैं। एयरलाइंस अधिकारियों (airlines officers) ने बताया कि आज इस फ्लाइट से जाने के लिए सुबह 6 बजे से ही यात्री एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए थे। नियमानुसार सभी के दस्तावेजों की जांच के साथ ही रैपिड पीसीआर टेस्ट भी एयरपोर्ट पर ही किया गया।


    ट्रेवल एजेंट्स ने फिर लगाया बैंगलुरु को कोटा देने का आरोप
    इस फ्लाइट को बैंगलुरु (banglore) से इंदौर (indore) लाकर दुबई ले जाया जाता है। इसके चलते इस फ्लाइट में बैंगलुरु से दुबई (Dubai) जाने वाले यात्री भी सवार होते है। ट्रेवल एजेंट्स (Travel agents) द्वारा शुरुआत से ही इसका विरोध किया जा रहा है। ट्रेवल एजेंट का कहना है कि बैंगलुरु से भी बुकिंग होने के कारण इंदौर को सीटें कम मिल पाती हैं। इसके कारण टिकट महंगे भी हो जाते हैं। एजेंट्स ने कहा कि कंपनी ने बैंगलुरु के लिए 50 से ज्यादा सीटों का कोटा भी फिक्स कर रखा है। हालांकि कंपनी अधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं।

    Share:

    मिलावटखोर पर शिकंजा, आनंद मसाला पर क्राइम ब्रांच का छापा

    Wed Nov 24 , 2021
    – एक फर्म में हो रहे 30 ब्रांड के मसाले पैक – खाद्य विभाग की टीम भी कार्रवाई में शामिल इंदौर।  क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और खाद्य विभाग (Food Department) ने जूनी इंदौर क्षेत्र में एक फर्म पर छापेमारी (Raids) करते हुए मिलावटी (Adulteration) और नकली मसाला (Fake Spices) बरामद किया। बताया जा रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved