img-fluid

Free Fire की आईडी को लेकर विवाद, नाबालिग छात्र को चाकू से गोद डाला

November 24, 2021

  • पासवर्ड नहीं बताने और गेम नहीं खेल पाने से नाराज थे हमलावर

भोपाल। अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले एक स्कूली छात्र को दो बदमाशों ने पेट, हाथ व सीने में चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। दोनों पक्षों के बीच फ्री फायर गेम की एक आईडी को लेकर विवाद चल रहा था। आईडी का पासवर्ड फरियादी को मालूम था, जिसे वह आरोपियों को नहीं बता रहा था। इस कारण आरोपी गेम नहीं खेल पा रहे थे। इसी से गुस्से में आकर दो युवकों ने मिलकर बीती रात नाबालिग को चाकू से गोद डाला। गंभीर रूप से जख्मी फरियादी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी है। हमला करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।



एसआई उमेश सिंह चौहान ने बताया कि शेख दानिश पिता शेख सलीम (17) मयूर विहार कॉलोनी, अशोका गार्डन में रहता है। उसने दसवीं कक्षा इसी साल पास की है। दानिश ने बताया कि उसने फ्र ी फ ायर गैम की आईडी अपने एक दोस्त को 1800 रुपए में बेची थी। आइडी बेचने के बाद गैम नहीं चल रहा था। दरअसल, उक्त गैम की आइडी इमरान नामक युवक ने चुरा ली थी। यह बात खरीदार को पता चली और उसने शेख दानिश को बताया। दानिश ने खुद आईडी बनाई थी और उसने पासवर्ड बदल दिया। पासवर्ड बदलने के कारण इमरान गैम नहीं खेल पा रहा था। मंगलवार शाम इमरान ने दानिश को कॉल कर पासवर्ड मांगा था। दानिश ने उसे पासवर्ड देने से मना कर दिया। दानिश का कहना था कि उसने गैम अपने दोस्त को 1800 रुपए में बेचा है और आईडी पासवर्ड उसी के पस रहेगा। दोनों की मोबाइल पर बहस चल रही थी। इस दौरान शरीफ बच्चा ने इमरान का मोबाइल छीन लिया और दानिश से कहने लगा कि सरीफ बच्चा बोल रहा हूं इमरान को आईडी दे दे। इस बीच दानिश ने कहा कि कौन शरीफ बच्चा। यह बात सुनते ही शरीफ बच्चा गुस्से में आ गया। उसका कहना था तू सरीफ बच्चा को नहीं जानता।

पार्क के बाहर की वारदात
घटना के समय आरोपी इमरान और शरीफ बच्चा मोबाइल दानिश से बातचीत करते हुए चमन पार्क के पास पहुंच गए। इस दौरान रात करीब 8 बजे दानिश अपने दोस्तों के साथ चमन पार्क के पास खड़ा नजर आया। शरीफ ने पहुंचते ही दानिश से गालीगलौज शुरू कर दी। इस बीच आरोपी इमरान ने शरीफ के पास रखे चाकू से दानिश पर हमला कर दिया। चाकू दानिश के पेट में दाहिने तरफ और हाथ समेत माथे के पास लगा है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Share:

एक दिसंबर से लागू हो सकती है Police Commissioner System

Wed Nov 24 , 2021
सीएम की घोषणा के बाद पीएचक्यू से लेकर मंत्रालय तक सरपट दौड़ रहीं फाइलें भोपाल। प्रदेश के दो महानगर भोपाल एवं इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली नए अगले महीने 1 दिसंबर से लागू हो सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा के बाद फाइलें पीएचक्यू से लेकर मंत्रालय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved