भोपाल। प्रदेश के दो महानगर भोपाल एवं इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली नए अगले महीने 1 दिसंबर से लागू हो सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा के बाद फाइलें पीएचक्यू से लेकर मंत्रालय तक सरपट दौड़ रही हैं। अफसरों का मंथन भी शुरू हो गया है। संभवत: अगले एक दिन में मुख्यमंत्री पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लेकर अफसरों के साथ बैठक कर सकते हैं। इस बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा है कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली जल्द से जल्द लागू होने जा रही है। हालांकि मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि 1 दिसंबर से नई व्यवस्था लागू करने की पूरी तैयारी है।
गृह विभाग करेगा परीक्षण
पीएचक्यू से प्रस्ताव मिलने के बाद अब गृह विभाग बारीकी से परीक्षण करेगा। इसके बाद मुख्य सचिव प्रस्ताव को निर्णय के लिए कैबिनेट में भेजेंगे। इससे पहले अलग-अलग विभागों से संबंधित अधिकारों के प्रत्यायोजन करने के लिए अलग-अलग अधिसूचनाओं का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।
इन विभागों से भी मांगे प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक, माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, आबकारी अधिनियम सहित अन्य अधिनियमों के प्रावधानों के तहत अधिकार देने के लिए अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की जाएंगी। इसके लिए गृह विभाग ने संबंधित विभागों को पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने के लिए गृह विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर भेजने के लिए कहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved