मुंबई। विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) एक-दूसरे को डेट करने के चलते काफी चर्चा में हैं। दोनों को अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते स्पॉट किया जाता है। हालांकि अभी किसी ने भी अपने इस रिश्ते (relationship) को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने बातचीत के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से दोनों के रिश्ते की पुष्टि (confirms relationship) की है।
एक इंटरव्यू में जब आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को कई अभिनेत्रीयों के नाम दे पूछा गया कि क्या उन्हें अपने जिंदगी में उनके साथ आशिकी करनी है और वो उन्हें किस तरह की डेट पर ले जाएंगे। जिसमें पहला नाम कटरीना कैफ(Katrina Kaif ) का था। इसका जवाब देते हुए उन्होंने तुरंत कहा, सुनों मैं उनकी तरह डांस नहीं कर सकता। मैं नहीं जनता यार कटरीना कैफ(Katrina Kaif ) लेकिन हां विक्की कौशल एक पंजाब हैं। इसलिए मुझे यकीन है कि कुछ पंजाबी कनेक्ट जरूर है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने हाल ही में जूम से बात करते हुए कहा था कि, विक्की और कटरीना साथ-साथ हैं ये सच है और उन्होंने कहा कि मुझे ये कहने में कोई परेशानी नहीं है। क्योंकि मुझे लगता है कि वो इसके बारे में काफी खुले चुके हैं। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ इस साल दिसंबर में राजस्थान की पिंक सिटी स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। वहीं रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विक्की ने अगली साल 2022 मई में शादी करने की इच्छा जताई थी। लेकिन कटरीना इसके लिए तैयार नहीं थीं। वहीं कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म टाइगर फ्रेचाइंजी की फिल्म ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म में वो पाकिस्तानी एजेंट का भूमिका में नजर आ सकती हैं। तो सलमान खान रॉ के एजेंट के किरदार में नजर आ सकते हैं। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। इसके अलावा कटरीना फिल्म फोन भूत में भी नजर आने वाली हैं। बात अगर विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की करें तो वो महाभारत के योद्धा अश्वत्थामा पर आधारित फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में नजर आने वाले हैं।