img-fluid

मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर से, इन मुद्दों पर हंगामेदार हो सकता है 5 दिन के सत्र

November 24, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश विधान सभा (MP Assembly) का आगामी शीतकालीन सत्र (Winter Session) 20 दिसम्‍बर से शुरू होगा। पन्‍द्रहवीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of the Fifteenth Legislative Assembly) के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। सत्र सोमवार 20 दिसम्‍बर 2021 से शुरू होकर शुक्रवार 24 दिसम्‍बर 2021 तक चलेगा। इस पांच दिन के सत्र में सदन की कुल 5 बैठकें होंगी. इसमें महत्‍वपूर्ण सरकारी विधि और वित्‍तीय काम किये जाएंगे।

मध्य प्रदेश की पन्‍द्रहवीं विधान सभा का यह दसवां सत्र होगा. विधान सभा के प्रमुख सचिव ए.पी.सिंह के मुताबिक सत्र 5 दिन चलेगा।


इन मुद्दों पर चर्चा संभव
विधानसभा में विधायकों के प्रश्नों के सवाल-जवाब के अलावा कई अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहले ही यह कह चुके हैं कि इंदौर और भोपाल में लागू की जा रही कमिश्नर प्रणाली पर इस सत्र में चर्चा की जाएगी। दूसरी तरफ यह माना जा रहा है कि कांग्रेस खाद समस्या और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति अपनाएगी।

सत्र पर सियासत
विधानसभा का शीतकालीन सत्र महज 5 दिन रखने पर कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए गए हैं। कांग्रेस का कहना है विधानसभा सत्र की अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए। सरकार जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है। बीजेपी ने इसका जवाब देते हुए साफ किया है कि कांग्रेस अभी से ये बात कहकर सदन में जनहित के मुद्दों पर चर्चा ना हो पाए इसकी भूमिका तैयार कर रही है।

Share:

OMG मर्दों से तंग आकर मॉडल ने खुद से की शादी, अरब के शेख ने दिया ये ऑफर

Wed Nov 24 , 2021
साओ पाउलो। ब्राजील (Brazil) के साओ पाओलो (Sao Paolo) की 33 साल की मॉडल क्रिस गैलरा (Cris Galera) बेवफाई से तंग आकर अकेले रहना चाहती थीं। मर्दों की बेवफाई से तंग आकर खुद से शादी (solo-marriage) करने वाली ब्राजीलियन मॉडल क्रिस गैलरा (Cris Galera) की लाइफ में नया मोड़ आ गया है । अपने एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved