img-fluid

इंदौरः स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार अव्वल बनाने वाले कर्मवीर हुए सम्मानित

November 24, 2021

इन्दौर। स्वच्छता में इंदौर शहर को लगातार पांचवीं बार देश में अव्वल बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले कर्मवीर सफाई मित्रों का मंगलवार शाम भव्य समारोह में सम्मान किया गया। सम्मान समारोह सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, गौरव रणदिवे, कर्मचारी यूनियन के प्रताप करोसिया, पूर्व सभापति अजय सिंह नरूका, पूर्व महापौर परिषद सदस्य, पूर्व पार्षद एवं बड़ी संख्या में स्वच्छता कर्मवीर सफाई मित्र, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सफाई मित्र कर्मवीरों ने अपनी खुशी का इजहार जश्न मनाकर किया। ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में आयोजित समारोह में उन्होंने नृत्य भी किया।

निगम द्वारा मंगलवार शाम को आयोजित समारोह में स्वच्छता में पंच लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहर के समस्त सफाई मित्रों के साथ ही उद्यान विभाग, ड्रेनेज विभाग के कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया। अतिथियों के साथ स्नेह भोज किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समारोह में विजन डॉक्यूमेंट 2022, टैगलाइन प्रतियोगिता एवं 6 बिन हर दिन एप का ई-विमोचन किया गया।

इंदौर ने लगाया स्वच्छता का पंच वीडियो तथा लाइट एंड साउंड शो के साथ ही सफाई मित्रों के सम्मान में बनाए वीडियो का प्रसारण किया गया। इसके साथ ही निगम के समस्त 19 झोन में से प्रत्येक झोन के झोनल नियंत्रण करता अधिकारी, झोनल अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा, सफाई मित्र, ड्रेनेज दरोगा, उद्यान दरोगा, सहायक राजस्व अधिकारी, जल प्रदाय एवं विद्युत के इंजीनियर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिकृति व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समस्त सफाई मित्रों, ड्रेनेज एवं उद्यान विभाग के कर्मचारियों का सम्मान स्वरूप उपहार का भी वितरण किया गया।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रपति जी के हाथों इंदौर को स्वच्छता में पांचवी बार नंबर वन स्वच्छ शहर का अवार्ड लेते समय हम बड़ा ही गौरवशाली महसूस कर रहे थे। यह सम्मान आप सभी का सम्मान है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं इसी प्रदेश के अन्य शहरों में जाता हूं तो वहां के जनप्रतिनिधि व अधिकारी पूछते हैं कि इंदौर स्वच्छता में ऐसा क्या करता है जो नंबर वन आता है। उन्होंने कहा कि यह इंदौर शहर के जागरूक नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से संभव होता है।

संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि यह अवार्ड हमें नहीं आप सभी को मिला है और यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है, यह स्वच्छता का सफर बहुत लंबा और कठिन है। इसे बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है, इसलिए आप सभी लोग स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए मेहनत करने के लिए तैयार रहें। सबकी मेहनत से हम फिर छठी बार स्वच्छता में नंबर वन आएंगे।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि स्वच्छता में पांचवी बार इंदौर को अव्वल लाने में स्वच्छता की सबसे मजबूत टीम वाल्मिक समाज की टीम है, जिसने हर समय, हर परिस्थिति में प्रतिदिन अपने कार्य को कर्मठता से अंजाम दिया। इसके साथ ही शहर के जागरूक नागरिक, विभिन्न संगठन, मीडिया बंधु, यूनियन एवं निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ क्षेत्रीय सीएसआई एवं दारोगा की मजबूत टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

निगमायुक्त प्रतिमा पाल ने कहा कि स्वच्छता के कर्मवीर सम्मान के सच्चें हकदार है। उन्होंने हर मौसम के साथ ही कोविड-19 में भी अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखते हुए इंदौर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही कोई शहर स्वच्छता में नंबर वन नहीं बनता है, इसके लिए शहर के जागरूक नागरिक, जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठन, मीडिया बंधु सफाई मित्रों के साथ ही निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि का समन्वय एवं सहयोग आवश्यक है। इंदौर ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण के साथ ही कचरा सेगिरीगेशन, कचरे का कंपोस्टिंग एवं प्रोसेसिंग के साथ ही अपने घरेलू सीवरेज लाइन को घरों के आगे तक मैं लाइन में जोड़ने का कार्य किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

MP: मदुरै पहुंचे CM Shivraj, मीनाक्षी मंदिर में किये माता के दर्शन

Wed Nov 24 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह (wife Sadhna Singh) के साथ दक्षित भारत के तीर्थाटन के क्रम में मंगलवार शाम को मदुरै पहुंचे। यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी सेन्दरेश्वर मंदिर (World Famous Meenakshi Sendereshwar Temple) पहुंचकर माता के दर्शन किये। मुख्यमंत्री शिवराज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved