• img-fluid

    मप्रः पर्यटन यानी प्रमाणिकता, पारदर्शिता, विश्वसनीयता, उच्च गुणवत्ता: उषा ठाकुर

    November 24, 2021

    पर्यटन मंत्री ने किया हाई-वे ट्रीट डोडी में फ्यूल स्टेशन का शुभारंभ

    भोपाल। प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि पर्यटन यानी प्रमाणिकता, पारदर्शिता, विश्वसनीयता और उच्च गुणवत्ता है। पर्यटन विभाग सभी पर्यटकों को इन कसौटियों के आधार पर सर्व सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है।

    पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर मंगलवार शाम को भोपाल-इंदौर राजमार्ग स्थित हाई-वे ट्रीट डोडी में राज्य पर्यटन निगम और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से स्थापित फ्यूल स्टेशन का शुभारंभ कर रही थी। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को आरामदायक और सुरक्षित पर्यटन की सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए हमेशा ही नवाचार किए हैं। यह फ्यूल स्टेशन इसी दिशा में एक अहम कदम है। इस प्रयास के लिए पर्यटन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रशंसा के पात्र हैं। मंत्री उषा ठाकुर ने स्वयं अपने हाथों से पर्यटकों की कार में फ्यूल भरकर फ्यूल स्टेशन कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया।

    ऑल अमेनिटीज़ टू बी अवेलेबल अंडर अ-रूफ़ : एस विश्वनाथन
    पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस. विश्वनाथन ने बताया कि यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में विस्तार करते हुए निगम ने पहली बार फ्यूल स्टेशन के क्षेत्र में कदम रखा है। एक छत के नीचे ही सर्व सुविधाएँ उपलब्ध (All amenities to be available under a roof)आल अमेनिटीज़ टू बी अवेलेबल के कॉन्सेप्ट पर कार्य करते हुए पर्यटक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

    विश्वनाथन ने बताया कि विदेशों में राजमार्गों तथा दूरस्थ क्षेत्रों (रिमोट एरिया) में भी ऐसे सेंटर हैं, जहाँ से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले पर्यटकों और यात्रियों को एक छत के नीचे ही समस्त सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। इसके मद्देनजर हमने तय किया है कि प्रदेश में राजमार्गों और दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित निगम की इकाइयों के कैम्पस में भी जल्द ही इस तरह की सुविधाएँ और फ्यूल स्टेशन स्थापित किये जायेंगे। साथ ही डोडी पर इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सुविधा जल्द ही शुरू की जायेगी।

    इस मौके पर विधायक रघुनाथ सिंह सहित अधिकारी एवं कम्पनी के पदाधिकारी, सचिव संदेस यशलाह, रीज़नल मैनेजर हाई-वे ट्रीट और मिड-वे रिट्रीट के प्रबन्धक अरविंद शर्मा सहित कर्मचारी सहित स्थानीय जन उपस्थित थे।

    हाई-वे ट्रीट डोडी की शुरुआत 21 वर्ष पहले
    हाई-वे ट्रीट डोडी की शुरुआत 21 वर्ष पहले हुई थी। हाइ-वे ट्रीट डोडी गुजरात एवं राजस्थान से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय इन्दौर, उज्जैन, माण्डू, ओंकारेश्वर एवं मंदसौर, नीमच व भोपाल के बीच यात्रा करने वाले पर्यटकों की सुविधा के उद्देश्य से विकसित किया गया है। वर्ष 2015-16 में हाइ-वे ट्रीट डोडी परिसर में ही मिडवे-ट्रीट का निर्माण कार्य भी पूरा किया गया है, जिसमें आठ कक्षों के साथ एक रेस्टोंरेट भी सम्मिलित है।

    मिड-वे रिट्रीट की सुविधाओं में भी इजाफा
    भोपाल-इंदौर रोड पर स्थित मिड-वे रिट्रीट डोडी में अपनी स्थापना वर्ष के बाद लगातार यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करता रहा है। अभी तक जहाँ डोडी पर लग्जरी रूम, लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने हजारों यात्री यहाँ पहुँचते थे। वहीं, अब मिड-वे रिट्रीट डोडी में बार की सुविधा भी शुरू की है। इसके लिए रेस्टोरेंट के अंदर एक अलग से लग्जीरियस स्टेशन तैयार किया गया है। उल्लेखनीय है कि डोडी भोपाल, इंदौर, देवास, उज्जैन की यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है और यहाँ उन्हें 24 घंटे लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने का आनंद मिलता है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP में कोरोना के 12 नये मामले, 12 स्वस्थ हुए, एक की मौत

    Wed Nov 24 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 नये मामले (12 new cases) सामने आए हैं, जबकि 12 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved