img-fluid

सर पर चढ़ा एलियन बनने का नशा, कटवा लीं कान, होंठ, अंगुलियां

November 23, 2021

पैरिस। ‘ब्लैक एलिएन'(Black Alien) बनने की चाह रखने वाले फ्रांस के एंथनी लोफ्रेडो (Anthony Lofredo of France) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, इस बार उन्होंने अपने हाथ को एक अजीब पंजे(weird claws) जैसा दिखाने के लिए अपनी दो उंगलियों को कटवा दिया(amputated two fingers) है. एंथनी लोफ्रेडो (Anthony Lofredo) ने सिर्फ अपनी उंगलियां ही नहीं कटवाई हैं. बल्कि, इससे पहले वह अपनी नाक और ऊपर के होंठ को भी कटवा चुके हैं.
यहां तक कि उन्होंने अपनी आंखों के अंदर भी टैटू (tattoo inside eyes) करवा रखे हैं. बता दें, 33 वर्षीय एंथनी ने अपने बाएं हाथ की इन दो उंगलियों को कटवाने के लिए मैक्सिको जाकर एक सर्जरी करवाई है.


एंथनी लोफ्रेडो (Anthony Lofredo) ने अपने पूरे शरीर को टैटू से गुदवा रखा है. यही नहीं, ‘ब्लैक एलियन’ बनने के लिए उन्होंने ना जाने कितनी ही सर्जरी भी करवाई हैं. इसके बावजूद एंथनी लोफ्रेडो (Anthony Lofredo) का कहना है कि अभी भी उन्हें पूरी तरह ‘ब्लैक एलियन’ बनने के लिए 35 प्रतिशत बदलाव की और जरूरत है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”अभी ये प्रोजेक्ट खत्म नहीं हुआ है. मेरा जो ‘ब्लैक एलियन’ बनने का सपना है उसमें से एक और प्रक्रिया अभी पूरी हुई है. जबकि 35 प्रतिशत प्रक्रिया अभी पूरी होनी है. मेरी इस सफल सर्जरी के लिए मैक्सिको को धन्यवाद.”
एंथनी लोफ्रेडो (Anthony Lofredo) ने सर्जरी के बाद अपने हाथ का ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लेते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उसमे लिखा, ‘शांति में… ऊर्जा के लिए धन्यवाद. अगले हाथ के लिए अब तैयारी शुरू.”

Share:

झेलम एक्सप्रेस की चपेट में आए अवर अभियंता, मौके पर मौत

Tue Nov 23 , 2021
ग्वालियर। रेलवे (railway) में कार्यरत एक अवर अभियंता की मंगलवार को कोटरा व डबरा स्टेशन के बीच झेलम एक्सप्रेस (Jhelum Express) की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वह अप ट्रैक पर ब्लाक लेकर टेलीकॉम से जुड़ा मेंटेनेंस काम करवा रहे थे, तभी डाउन ट्रैक पर आई ट्रेन की चपेट में वह आ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved