डेस्क: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप (WhatsApp) ने भारत में यूजर्स के लिए दो नए सेफ्टी फीचर (WhatsApp Safety Features) फ्लैश कॉल्स और मैसेज लेवल रिपोर्टिंग पेश किए हैं. फ्लैश कॉल्स और मैसेज लेवल रिपोर्टिंग फीचर लोगों को मैसेजिंग ऐप के उपयोग पर बेहतर सेफ्टी और कंट्रोल की सुविधा देंगे.
जाहिर है दुनियाभर में वाट्सऐप को काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है ऐसे यूजर्स की सेफ्टी के लिए लाए गए ये फीचर बेहद मददगार साबित होंगे. फ्लैश कॉल के नए एंड्रॉयड यूजर या जो अपने डिवाइस को बार-बार बदलते हैं, कोई भी एसएमएस के बजाय एक ऑटोमैटिक कॉल के माध्यम से अपने फोन नंबरों को वेरीफाई करना चुन सकता है.
वाट्सऐप के अनुसार, यह देखते हुए कि यह सब ऐप के अंदर से होता है, यह एक ज्यादा सिक्योर ऑप्शन है. मैसेज लेवल रिपोर्टिंग फीचर यूजर्स को वाट्सऐप पर प्राप्त किसी स्पेशल मैसेज की रिपोर्ट करने की परमीशन देता है. यह किसी यूजर को रिपोर्ट करने या ब्लॉक करने के लिए किसी स्पेशल मैसेज को केवल लंबे समय तक होल्ड करके किया जा सकता है. वाट्सऐप ने यूजर्स को अपनी प्रोफाइल तस्वीर, लास्ट सीन और कुछ लोगों से अधिक छिपाने की सुविधा, किसी ऐसे व्यक्ति, जो परेशान करने वाला साबित हो सकता है, को ब्लॉक करने की सुविधा और टू-स्टेप वेरीफिकेशन (2एफए) करने की सुविधा भी शुरू की है.
मैसेज रिएक्शन नोटिफिकेशन पर भी काम कर रहा वाट्सऐप
वाट्सऐप ने बीटा चैनल पर अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 2.21.24.8 अपडेट जारी किया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी अपने एंड्रॉयड ऐप के लिए मैसेज रिएक्शन नोटिफिकेशन पर काम कर रही है.
वाट्सऐप अब कुछ महीनों से मैसेज रिएक्शन फीचर डेवलप कर रहा है, जो इसके नाम से क्लियर है, यूजर्स को मैसेजों पर उसी तरह रिएक्ट करने देता है जैसे वे फेसबुक ऐप पर पोस्ट और कमेंट्स पर रिएक्ट करते हैं.
पहले, वाट्सऐप की मैसेज रिएक्शन की यूजर्स को नोटिफाई करने की कोई प्लानिंग नहीं थी लेकिन कंपनी ने बाद में इसे अपने आईओएस ऐप के बीटा वर्जन के लिए डेवलप करना शुरू कर दिया और अब यह अपने एंड्रॉयड यूजर्स को भी यही फीचर ऑफर करने पर काम कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved