• img-fluid

    सब्जियों की कीमतों में बड़े दाम! टमाटर 100 के पार

  • November 23, 2021

    नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)के बाद, अब सब्जियों (vegetables)की बढ़ती महंगाई ने आम जनता की जेब ढीली कर रखी है। सर्दियों का मौसम (winter season) शुरू हो गया है और इस समय सब्जियों की कीमत ने किचन का बजट बिगाड़ रखा है। तेल और दाल के भाव आसमान छूने के साथ अब सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है।


    कई सब्जियां इस समय सेब से भी मंहगी बिक रही हैं। यहां तक की सर्दियों में सस्ता बिकने वाले मटर और टमाटर (Tomato) की कीमत भी चरम पर है। इस मौसम में 20/25 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आज 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं मटर कई जगह पर 100, 150 और 200 रुपये किलो तक बिक रही है। सब्जियों के बढ़ते दाम से ग्राहक तो परेशान हैं ही सब्जी विक्रेताओं की हालत भी खराब है. दरअसल, सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी के बाद, बिक्री में भी कमी आई है. आइए जानते हैं राजधानी दिल्ली में क्या हैं सब्जियों के भाव-
    सब्जी कीमत/किलो
    मटर : 100 रुपये
    टमाटर : 80 रुपये
    आलू : 30 रुपये
    भिंडी : 80 रुपये
    प्याज : 60 रुपये
    नींबू : 60 रुपये
    पालक : 40 रुपये
    अदरक : 100 रुपये
    लहसन : 200 रुपये
    बैंगन : 60 रुपये
    कच्चा केला : 60 रुपये
    कच्चा पपीता : 60 रुपये
    पत्ता गोभी : 60 रुपये
    लौकी: 60 रुपये
    फूल गोभी: 60 रुपये
    अरबी: 80 रुपये
    परवल/पटल: 80 रुपये
    छोटा बैंगन: 60 रुपये
    कद्दू: 40 रुपये
    करेला: 80 रुपये
    देसी खीरा: 60 रुपये
    ककड़ी: 60 रुपये
    लाल शिमला मिर्च: 400 रुपये
    शिमला मिर्च: 120 रुपये
    कंदरू: 80 रुपये
    फ्रेंच बीन्स: 160 रुपये
    हाईब्रीड खीरा: 60 रुपये
    मशरूम : 60 रुपये
    गाजर : 60 रुपये
    कटहल : 60 रुपये
    स्वीट कॉर्न: 150 रुपये
    ब्रोकली : 300 रुपये
    फलीदार सेम : 120 रुपये
    मूली : 60 रुपये
    तोरई : 80 रुपये

    सब्जियों के महंगी होने के पीछे कई वजह हैं। दक्षिण भारत में भारी वर्षा के कारण फसल खराब होने से टमाटर की कीमतों में बंपर उछाल आया है। दरअसल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में बाढ़ के कारण टमाटर की फसल खराब होने से टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं कम पैदावार और ज्यादा मांग के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन लागत में बढ़ोतरी से भी टमाटर में उछाल आया है।

    Share:

    केजरीवाल ने कहा- कांग्रेस के 25 विधायक और 3 तीन सांसद AAP में आने को तैयार, लेकिन हमें उनका कचरा नहीं चाहिए

    Tue Nov 23 , 2021
    नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Cm Arvind Kejriwal) ने चुनावी ऐलान करते हुए कहा कि, दिल्‍ली की तर्ज पर पंजाब के स्‍कूलों का विकास करेंगे और शिक्षकों के सहयोग से स्‍कूलों की सूरत बदलेंगे. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में शिक्षा का बुरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved