• img-fluid

    एक और बड़ा झटका: Vodafone Idea के प्लान भी हुए 25% तक महंगे, यहां देखें पूरी लिस्ट

  • November 23, 2021

    नई दिल्ली। एयरटेल (Airtel) के बाद अब वोडाफोन आइडिया ने भी  ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अपने सभी प्री-पेड प्लान महंगे कर दिए हैं। वोडाफोन आइडिया के नए प्लान 25 नवंबर से प्रभावी हो जाएंगे। Airtel के नए प्लान 26 नवंबर से प्रभावी हो रहे हैं। वोडाफोन आइडिया ने भी एयरटेल की तरह ही अपने प्लान में बदलाव किए हैं।

    वोडाफोन आइडिया का सबसे सस्ता प्लान अब 99 रुपये का हो गया है जो कि पहले 79 रुपये का था। कंपनी ने कहा है कि प्लान की कीमतें बढ़ाने से उसे एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) बढ़ाने में मदद मिलेगी। आइए सभी प्लान के बारे में जानते हैं…

    सबसे सस्ता प्लान अब 99 रुपये का
    vi का सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान पहले 79 रुपये का था जो कि अब 99 रुपये का हो गया है। बेस प्लान की कीमत में 20 रुपये का इजाफा हुआ है। इस प्लान में आपको 99 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसके अलावा इसमें 200एमबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं है। इस प्लान के तहत 1 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग की जा सकेगी।


    149 रुपये वाला प्लान अब 179 रुपये का
    इस इजाफे के बाद वोडाफोन आइडिया का 149 रुपये वाला प्लान अब 179 रुपये का हो गया है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ कुल 2 जीबी डाटा, कुल 300 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

    219 वाला अब 269 का
    वोडाफोन आइडिया ने 219 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 269 रुपये कर दी है। इसमें हर रोज 100एसएमएस के साथ रोज 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसकी वैधता 28 दिनों की है। इस रेंज वाले एयरटेल के प्लान की कीमत 265 रुपये है।

    249 का प्लान अब 299 रुपये में
    vi के जिस प्लान की कीमत पहले 249 रुपये थी उसकी कीमत अब 299 रुपये हो गई है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100एसएमएस और रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा।

    299 रुपये का प्लान अब 359 का
    Vi के ग्राहकों को अब 299 रुपये की जगह 359 रुपये चुकाने होंगे। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा और 100एसएमएस रोज मिलेंगे। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

    399 का प्लान अब 479 रुपये का
    56 दिनों की वैधता के साथ आने वाला वोडाफोन आइडिया का 399 रुपये का प्लान अब 479 रुपये का हो गया है। इसमें ग्राहकों को हर रोज 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100एसएमएस मिलेंगे।


    449 रुपये वाला प्लान अब 539 का
    इस इजाफे के बाद 56 दिनों की वैधता के साथ आने वाला 449 रुपये वाला प्लान अब 539 रुपये का हो गया है। इसमें हर रोज 2 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100एसएमएस की सुविधा है। एयरटेल के 449 रुपये वाले प्लान की कीमत 26 नवंबर से 549 रुपये का हो जाएगा।

    379 वाला 459 रुपये का
    84 दिनों की वैधता के साथ आने वाला कंपनी का 379 रुपये वाला प्लान अब 459 रुपये का हो गया है। इसमें कुल 6 जीबी डाटा, रोज 100एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। यह प्लान सिर्फ नंबर चालू रखने वालों के लिए बेस्ट था।

    599 रुपये वाला 719 का
    वोडाफोन का 599 रुपये वाला प्री-पेड प्लान अब 719 रुपये का हो गया है। इसमें 84 दिनों की वैधता के साथ इसमें रोज 1.5 जीबी डाटा, रोज 100एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है।

    699 रुपये का प्लान अब 839 रुपये का
    वोडाफोन आइडिया का 699 रुपये वाला प्री-पेड प्लान अब 839 रुपये का हो गया है। इसमें 84 दिनों की वैधता के साथ इसमें रोज 2 जीबी डाटा, रोज 100एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है।

    Share:

    चलती बस में लगी भीषण आग, 12 बच्चों समेत 45 लोगों की झुलसकर मौत

    Tue Nov 23 , 2021
    सोफिया: पश्चिमी बुल्गारिया में मंगलवार तड़के एक बस दुर्घटना में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई। मीडिया की प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक मृतकों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे मे सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें राजधानी के एक आपातकालीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved