अहमदाबाद। आयकर विभाग (IT Department) देश में इस समय टैक्स चोरी को लेकर आए दिन रेड मार रहा है। ऐसा ही मामला अब गुजरात से सामने आया जहां आयकर विभाग (IT Department) ने गुजरात (Gujarat) के दो नामी ग्रुप्स एस्ट्रल (Astral) और रत्नामणि मेटल्स (Ratnamani Metals) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने 40 जगहों पर छापेमारी की! आयकर विभाग अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली समेत कई शहरों में जांच कर रहा है। आईटी डिपार्टमेंट ने अहमदाबाद में एक साथ 25 जगहों पर रेड की।
बताया जा रहा है कि एस्ट्रल पाइप के चेयरमैन संदीप के ठिकानों पर जांच जारी है. रत्नामणि मेटल्स के चेयरमैन प्रकाश सांघवी के ठिकानों पर भी छापा मारा गया है। इन दोनों कंपनियों के अन्य निदेशकों की भी जांच हो रही है। गुजरात के बाहर 15 जगहों पर सर्वे और छापेमारी चल रही है। इस छापेमारी में 150 से ज्यादा आयकर अधिकारी शामिल हैं।
गौरतलब है कि दोनों कंपनियों से जुड़े बड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। बहुत सारे गुमनाम लेन-देन के दस्तावेजों के मिलने की आशंका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved