लखनऊ। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री (Union Minister of State for Finance) डॉ. भागवत किशनराव कराडे (Dr. Bhagwat Kishanrao Karade) ने बताया कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 31 मार्च 2022 तक 700 नई बैंक शाखाएं एवं 700 एटीएम मशीन लगाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय मानक एक लाख जनसंख्या पर 14 बैंक शाखाओं के सापेक्ष बैंक शाखाएं कम है। इसलिए सभी सार्वजनिक एवं निजी बैंकों के अधिकारियों से कहा गया है कि 31 मार्च से पहले 700 नई बैंक शाखाएं एवं एटीएम मशीन लगाई जाए। इसके लिए सभी बैंकों ने सहमति दी है। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से 10 कालिदास मार्ग स्थित उनके आवास पर मुलाकात के दौरान कही।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में प्रत्येक गांव में एक बैंक सखी या बैंक मित्र नियुक्त करने के निर्णय को सराहनीय कदम बताया।
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रदेश में नई बैंक शाखाओं एवं एटीएम मशीनों के लगाए जाने के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा प्रदेश में नई ब्रांच और एटीएम के खुलने से बैंकिंग सिस्टम सुदृढ़ होने के साथ-साथ जहां आर्थिक गतिविधियों में विस्तार होगा वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved