• img-fluid

    WhatsApp यूज़र्स ध्यान दें! App से हटाया जा रहा है ये New Feature, जानें अब क्यों नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

  • November 22, 2021

    डेस्क: वॉट्सऐप (WhatsApp) इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में मीडिया शॉर्टकट ऑप्शन को सही करने के लिए अपडेट जारी कर रहा है. कुछ यूज़र्स ने बग पर ध्यान दिया जब उन्होंने पाया कि उनके लिए मीडिया शॉर्टकट उपलब्ध नहीं था. अब वॉट्सऐप इस बग को नए अपडेट के साथ ठीक कर रहा है. जब आप इमेज, वीडियो, GIF खोलते हैं तो एक आपको वहां पहले से ही एक क्विक एडिट शॉर्टकट मिलता था. लेकिन वॉट्सऐप ने एक हफ्ते पहले ही मल्टीपल मीडिया खोलते समय एक नया साइड शॉर्टकट जारी किया है.

    वॉट्सऐप ट्रैकर WABetaInfo ने बताया कि कुछ यूज़र्स ने नया फास्ट एडिट शॉर्टकट देखा है और सवाल किया कि यह किस लिए था क्योंकि शॉर्टकट के काम नहीं कर रहा था. WABetaInfo ने एक स्टेटमेंट जारी करते हु लिखा, ‘एंड्रॉयड 2.21.24.9 अपडेट के लिए नया वॉट्सऐप बीटा जारी करने के बाद, वॉट्सऐप अब उस शॉर्टकट को खत्म कर रहा है. हम नहीं जानते कि क्या वे भविष्य में एक बार फिर से शॉर्टकट पेश करने की योजना बना रहे हैं.’


    एंड्रॉयड यूजर्स के द्वारा नोटिस किया गया ये बदलाव:
    इस बदलाव को एंड्रॉयड यूजर्स ने देखा और अब वॉट्सऐप कंपनी उनके लिए भी इसे ठीक कर रही है. वॉट्सऐप Google Play बीटा प्रोग्राम के माध्यम से एक नया अपडेट जारी कर रहा है, जो हर मॉडल में 2.21.24.9 अपडेट उपलब्ध करा रहा है. आप अभी भी प्ले रिटेलर पर एंड्रॉयड 2.21.24.8 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा देख सकते हैं.

    ऐसा कहा जा रहा है कि वॉट्सऐप अपने यूज़र्स को सूचित करने की दिशा में काम कर रहा है. जब कोई आपके भेजे गए मैसेज, वीडियो या GIF पर रिएक्ट करता है. ये थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन आप इसे पूरे ऐप में कस्टमाइज़ कर सकते हैं. ये नया फीचर पहले iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा और फिर एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर आएगा. आपको बता दें कि वॉट्सऐप का नया फीचर काफी हद तक फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रतिक्रियाओं की तरह है.

    Share:

    चार धाम, चलविग्रह डोली रवाना, पहुंचेगी उखीमठ, ओंकारेश्वर मंदिर

    Mon Nov 22 , 2021
    केदारनाथ । द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर जी के कपाट बंद होने के उपरांत भगवान मद्महेश्वर (Lord Madmaheshwar)की चलविग्रह डोली (Chalvigraha Doli) यहां से प्रवास पर निकली (Leaves) । 25 नवंबर (25 november) को चल विग्रह डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar temple) उखीमठ (Ukhimath) में अपने गंतव्य पर पहुंचेगी (Will reach)। इससे पहले भगवान मद्महेश्वर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved